Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PBKS vs DC: दिल्‍ली-पंजाब के खिलाड़ी ट्रेन से नहीं जाएंगे पठानकोट, सुरक्षा की खातिर अपनाया जाएगा अनोखा तरीका

    इंडियन प्रीमियर लीग का 58वां मैच गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बीच में ही रद करना था। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धर्मशाला में मौजूद खिलाड़ी ट्रेन के जरिए दिल्ली या किसी दूसरे शहर के लिए रवाना होंगे। लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 09 May 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब और दिल्‍ली के बीच खेला गया मैच रद हुआ थ। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 58वां मैच गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था। धर्मशाला में खेला गया यह मुकाबला बीच में ही रद करना था। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद खिलाड़ी ट्रेन के जरिए दिल्ली या किसी दूसरे शहर के लिए रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है। न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से भारतीय रेलवे ने खिलाड़ियों को पठानकोट से दिल्ली लाने की अनुमति नहीं दी है। अब खिलाड़ियों को बस के जरिए ले जाया जाएगा।

    फ्लडलाइट बंद हो गई थी

    गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब और दिल्‍ली के बीच मैच को महज 10.1 ओवर के बाद रद कर दिया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के कारण यह फैसला लिया गया था। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों के कारण जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में ब्लैकआउट हो गया था।

    ये सभी शहर धर्मशाला के करीब हैं। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे चार फ्लडलाइट में से एक बंद हो गई और जल्द ही मैदान पर अंधेरा हो गया। तभी खिलाड़ी और अंपायर ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए, जबकि बाकी फ्लडलाइट बंद होने लगी थीं।

    स्‍टेडियम को खाली कराया गया था 

    जल्द ही दर्शकों से स्टेडियम खाली करने के लिए कहा गया। स्थानीय अधिकारियों और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा यह प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की गई। तस्वीरों में आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल को बाउंड्री पर चलते हुए और फैंस से स्टेडियम छोड़ने का आग्रह करते हुए भी दिखाया गया।

    पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्‍लेयर्स को होटल में भेज दिया गया था। शुक्रवार को बीसीसीआई ने एक बैठक के बाद आईपीएल को स्‍थगित करने का फैसला लिया। अभी भी लीग में कुल 16 मैच बचे थे। इनमें 12 लीग मुकाबले भी शामिल हैं। अभी गुजरात टाइटंस प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। गुजरात टाइटंस ने 18वें सीनज में 11 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है। गुजरात के अभी 16 अंक हैं।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 स्‍थगित, BCCI ने भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच लिया बड़ा फैसला