IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: आईपीएल को मिलेगा नया चैंपियन, पंजाब ने तोड़ा मुंबई का सपना, आरसीबी से होगा सामना
MI vs PBKS Qualifier 2: मुंबइ इंडियंस इस सीजन अपने छठे खिताब की रेस में थी, लेकिन जीत नही सकेगी। पंजाब किंग्स ने उसे हरा दिया है। पंजाब की टीम दूसरी बार फाइनल खेलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार को बारिश से बाधित दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब को जीत के लिए 204 रन चाहिए थे जो उसने 19 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब ये टीम तीन जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
अय्यर तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स (2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) और अब पंजाब को फाइनल में ले गए। अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल रहे।
मुंबई ने आखिरी ओवरों में नमन धीर की 18 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी और सूर्यकुमार यादव के अहम समय पर बनाए गए 44 रनों के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
टॉस के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका था। मैच दो घंट से ज्यादा की देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कटौती नहीं की गई।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: इस बार मिलेगा नया चैंपियन
पंजाब के फाइनल में पहुंचने के साथ ही ये बात तय हो गई है कि इस साल आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है। फाइनल मे ंपंजाब का सामना आरसीबी से है। ये दोनों ही टीमें अभी तक एक भी बार आईपीएल नहीं खेल सकी हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: अय्यर ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ अय्यर ने इतिहास रच दिया है। वह तीन टीमों को फाइनल में ले जाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में अपना पहला फाइनल खेला था। पिछले सीजन 2024 में वह कोलकाता को आईपीएल जिताने में सफल रहे थे और अब पंजाब को अपने दूसरे फाइनल में ले गए हैं। उनके अलावा कोई और कप्तान ये काम नहीं कर सका है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब की जीत
कप्तान अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार पंजाब को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: जीत के करीब पंजाब
पंजाब किंग्स जीत के करीब है। उसके कप्तान अय्यर ने दमदार पारी खेली टीम को जीत के पास ले गए हैं। 10 गेंदों पर टीम को 10 रन चाहिए।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: शशांक सिंह आउट
पंजाब को एक और झटका लग गया है। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह रन आउट हो गए और इसी के साथ पंजाब ने अपना पांचवां विकेट खो दिया। पांड्या की सीधी थ्रो ने उनका विकेट ले लिया।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: अय्यर का अर्धशतक
अय्यर ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: वढेरा अर्धशतक से चूके
नेहाल वढेरा अर्धशतक से चूक गए हैं। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर वह पवेलियन लौटे। उनका कैच मिचेल सैंटनर ने लपका।
नेहाल वढेरा- 48 रन, 29 गेंद 4x4 2x6
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: 15 ओवरों का खेल खत्म
15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। पंजाब के कप्तान अय्यर और नेहाल वढेरा टीम को जीत दिलाने की कोशिश में हैं। अभी तक पंजाब ने दो विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब को बड़ा झटका, इंग्लिस आउट
पंजाब ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। हार्दिक पांड्या ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या को आउट किया। उनका कैच विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने लपका। इंग्लिस ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: प्रियांश आर्या लौटे पवेलियन
प्रियांश आर्या पवेलियन लौट गए हैं। उनको आउट किया अश्वनी कुमार ने। छठे ओवर की पहली ही गेंद पर अश्वनी ने प्रियांश को पांड्या के हाथों कैच करा दिया।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब ने खोया विकेट
पंजाब ने अपना पहला विकेट खो दिया है। प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए हैं। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ट ने उनका रीस टॉपली के हाथों आउट कराया।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो गई है। टीम को फाइनल में जाने के लिए बनाने हैं 204 रन। प्रियांश और प्रभसिमरन पर टीम को तेज शुरुआत देने की जिम्मेदारी है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: मुंबई की पारी खत्म
मुंबई की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने अंत में नमन धीर की दमदार पारी के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: हार्दिक पांड्या भी आउट
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई को एक और झटका लग गया है। उमरजई ने हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया है। उनका कैच जोस इंग्लिस ने लपका।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: तिलक वर्मा आउट
मुंबई का चौथा विकेट भी गिर गया है। 15वें ओवर की पहली गेंद पर काइल जेमिसन ने उन्हें प्रियांश आर्या के हाथों कैच कराया।
तिलक वर्मा- 44 रन, 29 गेंद 2x4 2x6
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: सूर्यकुमार यादव आउट
सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं। उनका विकेट एक बार फिर लिया युजवेंद्र चहल ने। चहल ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार को नेहाल वढेरा के हाथों कैच कराया।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब परेशानी में
पंजाब की टीम परेशानी में है। इस टीम को विकेट नहीं मिल रहे हैं। सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने पैर जमा लिए हैं और दोनों मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
मुंबई की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं। इन 10 ओवरों में मुंबई ने दो विकेट खोए हैं और स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। मुंबई का स्कोर इस समय दो विकेट खोकर 102 रन है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: बेयरस्टो लौटे पवेलियन
मुंबई का दूसरा विकेट गिर गया है। जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट गए हैं। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयकुमार ने उनको आउट किया। विकेटकीपर जोस इंग्लिस ने उनका कैच लपका।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पावरप्ले खत्म
मुंबई की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में मुंबई ने एक विकेट खोया है और 68 रन बनाए हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: मुंबई का पहला विकेट गिरा
मुंबई ने अपना पहला विकेट खो दिया है। रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने उनको विजयकुमा विशाक के हाथों कैच कराया।
रोहित शर्मा- 8 रन, 7 गेंद 1x4
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: मुंबई की पारी शुरू
मुंबई की पारी शुरू हो गई है। बारिश की लंबी रुकावट के बाद फैंस को राहत मिली है। रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: 9:45 बजे शुरू होगा मैच
9: 45 बजे मैच शुरू होगा। बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि ओवरों में कटौती नहीं होगी।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: अहमदाबाद ने में रुकी बारिश
फैंस के लिए अच्छी खबर है। अहमदाबाद में बारिश रुक गई है। अब मैच शुरू होने की संभावना जगी है। देखना होगा मैच कितनी देर में शुरू होता है। साथ ही फैंस दुआ करेंगे कि दोबारा बारिश न हो।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: क्या कटेंगे ओवर
बारिश अभी भी जारी है और ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि क्या ओवरों की कटौती की जाएगी। अगर मैच 9:30 बजे तक शुरू होता है तो फिर ओवरों में कटौती नहीं होगी। हालांकि, इसके बाद अगर मैच शुरू होता है, जैसा की लग भी हो रहा है तो फिर ओवरों में कटौती होगी।
MI vs PBKS Qualifier 2: साढ़े 9 बजे से होगी ओवर्स में कटौती
बारिश थोड़ी देर के लिए रुकी थी लेकिन एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हो गई है। ओवर्स की कटौती का समय 9:30 PM है। साढ़े 9 बजे से ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: बारिश रुकी
बारिश रुक गई है और पंजाब के खिलाड़ी बाहर आ रहे हैं, हालांकि कवर्स अभी भी मौजूद हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: फिर शुरू हुई बारिश
बारिश एक बार फिर से शुरू हो गई है। बारिश की इस आंख मिचौली के बीच कवर्स को एक बार फिर से लाया जा रहा है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: थोड़ी देर में शुरू होगा मैच
बारिश पूरी तरह से रुक गई है। कवर्स हटा दिए गए हैं। मैच थोड़ी देर में शुरू होगा।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: अहमदाबाद में रुकी बारिश
अहमदाबाद में बारिश रुक गई है। अंपायर्स बाहर आ गए हैं। मैदान से कवर्स हटाने की तैयारी हो रही है। फैंस को उम्मीद है कि मैच थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा। पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने वॉर्म अप करना शुरू कर दिया है। सुपर सॉपर को काम पर लगा दिया गया है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: टीमें ड्रेसिंग रूम में वापस
इस समय तेज़ बारिश हो रही है। पंजाब का खेमा डगआउट छोड़ ड्रेसिंग रूम में जा चुका है जबकि मुंबई इंडियंस के सदस्य भी धीरे-धीरे डगआउट से निकल रहे हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: बारिश हुई तेज
अहमदाबाद में बारिश तेज हो गई है। मैदान पर कवर्स बिछा दिए गए हैं। पिच को पूरी तरह से ढक दिया गया है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: बारिश खेल रही आंख मिचौली
बारिश लगातार आंख मिचौली का खेल खेल रही है और अब एक बार फिर कवर्स लाए जा रहे हैं। अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसपीरित बुमराह, रीस टॉपले
इम्पैक्ट सब: अश्वनी कुमार, केएल श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्स
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पंजाब ने एक बदलाव किया है। टीम में लेग स्पिरन युजवेंद्र चहल आए हैं। मुंबई ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। रिचार्ड ग्लीसन की जगह टीम में रीस टॉप्ली आए हैं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: क्या खेलेंगे चहल?
दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर क्या फैसले लेंगे इस पर तो सभी की नजरें हैं ही। साथ ही नजरें इस बात पर भी हैं कि पंजाब के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस मैच में खेलेंगे या नहीं।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: कुछ ही देर में टॉस
कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। दोनों ही टीमों के कप्तान टॉस जीत अपने पसंद का फैसला करना चाहेंगे। देखना होगा कप्तान टॉस जीतकर क्या चुनना पसंद करेंगे।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: पंजाब को पहले खिताब की तलाश
पंजाब उन टीमों में से एक है जिसने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। ये टीम एक ही बार फाइनल खेली है। 2014 में ये टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन कोलकाता से हार गई थी। अब पंजाब एक बार फिर फाइनल खेलने की करीब है। ये टीम 11 साल बाद फाइनल में पहुंचेगी।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: दोनों टीमें के पास आखिरी मौका
अपने आप को खिताब जीतने की रेस में बनाए रखने के लिए ये मैच दोनों ही टीमों के पास आखिरी मौका है। पंजाब की टीम को पहले क्वालिफायर में आरसीबी से हार मिली थी और ये उसका दूसरा मौका है। वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मैच को जीतने के बाद इस मैच में जगह बनाई है।
MI vs PBKS Qualifier 2 Live Score: फाइनल का टिकट दांव पर
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहां उसका सामना आरसीबी से होगा। दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी जान की बाजी लगा देंगी।