IPL 2025 KKR Vs SRH Highlights: हैदराबाद ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, आखिरी मैच में कोलकाता को 110 रनों से दी मात
IPL 2025 Live, KKR Vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल-2025 का अंत जीत के साथ नहीं कर सकी। आखिरी मैच में उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 के अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हरा दिया। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कोलकाता की गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं। गेंदबाजी के बाद कोलकाता की बल्लेबाजी भी कमजोर रही और 18.4 ओवरों में 168 रनों पर ढेर हो गई।
हैदराबाद को यहां तक पहुंचाने में हेनरिक क्लासेन का अहम रोल रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार शतक जमाया है। क्लासेन ने 39 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 105 रन बनाए हैं। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों पर छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।
कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 37 रन मनीष पांडे ने बनाए। हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए।
ईशान मलिंगा ने हर्ष दुबे को आउट कर कोलकाता की पारी खत्म कर दी और इसी के साथ हैदराबाद ने ये मैच 110 रनों से अपने नाम किया।
वैभव अरोड़ा की लापरवाही उन पर भारी पड़ गई। लापरवाही से रन लेते वैभव को उनादकट ने देखा और नॉन स्ट्राइकर छोर पर सीधा थ्रो स्टम्प पर मार उनको पवेलियन भेज दिया।
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मनीष पांडे आउट हो गए। उनादकट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह गेंद को सीधा अभिनव मनोहर के हाथ में खेल बैठे।
मनीष पांडे- 37 रन, 23 गेंद 2x4 3x6
15वां ओवर लेकर आए अभिषेक शर्मा ने इस ओवर में कुल 19 रन दिए। हर्षित राणा ने इस ओवर में उन पर दो छक्के मारे जिसमें से एक कैच हो सकता था लेकिन छूट गया।
कोलकाता का सातवां विकेट गिर गया है। हर्ष दुबे ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रमनदीप को बोल्ड कर दिया। इससे पहले रमनदीप ने इन पर दो शानदार छक्के मारे।
रमनदीप सिंह- 13 रन, 5 गेंद 2x6
कोलकाता ने अपना छठा विकेट खो दिया है। ईशान मलिंगा ने अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन की राह दिखा दी है। इसी के साथ हैदराबाद एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है।
अंगकृष रघुवंशी- 14 रन, 18 गेंद 1x4
कोलकाता नाइट राइडर्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। हर्ष दुबे ने दो लगातार दो गेंद पर रिंकू सिंह और रसेल को पवेलियन भेजा। 9 ओवर में 76 रन ही बना सकी है।
कोलकाता का तीसरा विकेट गिर गया है। सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान मलिंगा ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
क्विंटन डीकॉक- 9 (13 गेंद 0x4
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में कोलकाता ने अपने दो विकेट खो दिए हैं और 59 रन बनाए हैं। इस समय डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी मैदान पर हैं।
रहाणे भी पवेलियन लौट गए हैं। इसी के साथ कोलकाता का दूसरा विकेट गिर गया है। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे उनादकट का शिकार हुए।
कोलकाता को पहला झटका लग गया है। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर उनादकट ने सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया।
कोलकाता को डिकॉक और सुनील नरेन ने दमदार शुरुआत दी है। तीन ओवरों के बाद इस टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है।
कोलकाता की पारी शुरू हो गई है। क्विंटन डिकॉक के साथ सुनीर नरेन पारी की शुरुआत करने उतरे हैं।
हैदराबाद की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं।
हेनरिक क्लासेन ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने ये शतक 37 गेंदों पर पूरा किया।
ईशान किशन की पारी का अंत हो गया है। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए। उनका कैच एनरिक नॉर्खिया ने लपका।
ईशान किशन- 29 रन, 20 गेंद 4x4 1x6
हेनरिक क्लासेन ने दिल्ली में रनों का तूफान ला दिया है। ये बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहा है और अपने शतक के करीब है। 17 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर पांच विकेट पर 237 रन।
हैदराबाद का स्कोर 200 के पार चला गया है। 15वें ओवरों के बाद हैदराबाद ने दो विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद को दूसरा झटका लग गया है। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड आउट हो गए हैं। नरेन ने उन्हें 13वें ओवर की चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराया।
ट्रेविस हेड- 76 रन, 40 गेंद 6x4 6x6
हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। आठ ओवरों के बाद टीम ने एक विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं।
हैदराबाद का पहला विकेट गिर गया है। सुनील नरेन ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया।
अभिषेक शर्मा- 32 रन, 16 गेंद 4x4 2x6
पावरप्ले खत्म हो गया है और कोलकाता को एक भी विकेट नहीं मिला है। इन छह ओवरों में हैदराबाद ने बिना किसी विकेट खोए 79 रन बनाए हैं।
हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड के साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
आईपीएल में आज दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश जीत हासिल कर लीग का विजयी अंत करने पर होंगी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
