IPL 2025 KKR Vs PBKS Highlights: बारिश के कारण मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों में बंटा एक-एक अंक
KKR Vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इससे कोलकाता को नुकसा हुआ है क्योंकि उसके हिस्से एक ही अंक आ पाया है जबकि उसके पास दो अंक हासिल करने का मौका था। प्लेऑफ के लिहाज से कोलकाता के लिए ये अच्छी बात नहीं है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में आज मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में बारिश दुश्मन बन गई और मैच रद्द हो गया। इसके बाद दोनों ही टीमों में एक-एक अंक बंट गया। पंजाब ने कोलकाता को 202 रनों का टारगेट दिया था। कोलकाता की पारी का पहला ही ओवर हुआ था कि तेज हवा चलने लगी और फिर हल्की बारिश आ गई जो बाद में तेज हो गई। बारिश रुकी नहीं और फिर अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पंजाब ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए। हैं। इस मैच में एक बार फिर प्रियांश और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारियां खेलीं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। प्रियांश ने 35 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 83 रन बनाए।
KKR Vs PBKS Live Score: मैच हुआ रद्द
भारी बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया है। कोलकाता की पारी के पहले ओवर बाद ही बारिश आ गई जो तेज हो गई और फिर मैच होने की स्थिति न बनता देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों में एक-एक अंक बंट गया।
KKR Vs PBKS Live Score: कोलकाता में रुकी बारिश
कोलकाता में बारिश रुक गई है और ये फैंस के लिए राहत की बात है।
KKR Vs PBKS Live Score: बारिश हुई तेज
कोलकाता में इस समय बारिश तेज हो गई है और इसने दोनों ही टीमों की टेंशन के साथ फैंस को चिंता को बढ़ा दिया है।
KKR Vs PBKS Live Score: पांच ओवरों के मैच में क्या होगा ?
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ये मैच पांच ओवरों का होता है तो फिर कोलकाता को 61 रनों का टारगेट मिलेगा।
KKR Vs PBKS Live Score: अभी भी बारिश जारी
कोलकाता में अभी भी बारिश जारी है जिससे मैच में समय लग रहा है। मैदान पर कवर्स मौजूद हैं। अगर 11:42 बजे तक मैच शुरू नहीं होता है तो फिर ओवरों कम किया जाएगा।
KKR Vs PBKS Live Score: हल्की बारिश शुरू
कोलकाता में अब हल्की बारिश भी शुरू हो गई है। पिच पर कवर्स भी आ गए हैं और खिलाड़ी भी बाहर चले गए हैं।
KKR Vs PBKS Live Score: कोलकाता में रुका मैच
कोलकाता में अचानक से तेज हवा चलने के कारण मैच रुक गया है। हवा काफी तेज है जिसके कारण पंजाब के कप्तान अय्यर टीशर्ट से अपना चेहरा ढकते नजर आए। हवा इतनी तेज है कि खेल होना नामुमकिन है।
KKR Vs PBKS Live Score: कोलकाता की पारी शुरू
कोलकाता की पारी शुरू हो गई है। सुनील नरेन के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज पारी की शुरुआत कर रहे हैं। पंजाब की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं मार्को यानसेन।
KKR Vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी समाप्त
पंजाब की पारी समाप्त हो गई है। इस टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए। कप्तान अय्यर 25 रनों पर नाबाद रहे।
KKR Vs PBKS Live Score: मार्को यानसेन लौटे पवेलियन
पंजाब को चौथा झटका लग गया है। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर वैभल ने यानसेन को आउट कर पंजाब को चौथा झटका दे दिया।
KKR Vs PBKS Live Score: मैक्सवेल आउट
मैक्सवेल ने फिर निराश किया है। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने उनको बोल्ड कर दिया। वह सात रन ही बना सके।
KKR Vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन सिंह हुए आउट
शतक की तरफ जाते दिख रहे प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए हैं। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर वैभव ने उन्हें रोवमैन पावेल के हाथों कैच कराया। इसी के साथ पंजाब का दूसरा विकेट गिर गया है।
KKR Vs PBKS Live Score: राणा को लगी चोट
कोलकाता के बेहतरीन गेंदबाज हर्षित राणा चोटिल हो गए हैं। 14वें ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट मारा और राणा ने डाइव मार कैच लेने की कोशिश की जिसमें वह चोटिल हो गए।
KKR Vs PBKS Live Score: प्रियांस आउट
12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल ने प्रियांश की पारी का अंत कर दिया। डीप मिडविकेट पर वैभव ने उनका कैच लपका। इसी के साथ पंजाब का पहला विकेट भी गिर गया।
प्रियांश आर्या- 69 रन, 35 गेंद 8x4 4x6
KKR Vs PBKS Live Score: प्रियांश का अर्धशतक पूरा
10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार प्रियांश ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके लिए उन्होंने 27 गेंदें लीं। 10 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 90 रन है।
KKR Vs PBKS Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में कोलकाता को एक भी सफलता नहीं मिली है और पंजाब ने अपना स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज मैदान पर है। पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन है।
KKR Vs PBKS Live Score: पंजाब की अच्छी शुरुआत
पंजाब को प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश ने अच्छी शुरुआत दी है। प्रियांश ने तेजी दिखाई है जबकि प्रभसिमरन अभी तक आराम से खेल रहे हैं। तीन ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर बिना विकेट के 25 रन है।
KKR Vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो गई है। प्रियांश आर्या के साथ प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरुआत कर रहे हैं। कोलकाता की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे हैं। वैभव अरोड़ा।
KKR Vs PBKS Live Score: पंजाब की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
KKR Vs PBKS Live Score: कोलकाता की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पावेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
KKR Vs PBKS Live Score: पंजाब की पहले बैटिंग
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई को पंजाब ने मौका दिया है। कोलकाता ने रमनदीप की जगह चेतन सकारिया को मौका दिया है। मोईन अली की जगह रोवमैन पावेल को कोलकाता ने मौका दिया है।
KKR Vs PBKS Live Score: कोलकाता के लिए अहम मैच
कोलकाता के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि अगर उसे इस मैच में जीत नहीं मिलती है तो फिर उसकी राह मुश्किल हो जाएगी।
KKR Vs PBKS Live Score: क्या बदला ले पाएगी कोलकाता?
आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से है। इस मैच में कोलकाता की नजरें पिछली हार का बदला लेने पर होंगी जो उसे पंजाब ने अपने घर में दी थी।