Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs MI: हार्दिक पांड्या ने इस लड़की से किया वादा निभाया, दिल्ली आकर तोहफे में दे दी अपनी खास चीज, देखें Video

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 04:57 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भारती की युवा क्रिकेटर काश्वी गौतम से एक वादा किया था। ये वादा उन्होंने विमंस प्रीमियर लीग के दौरान किया था और आईपीएल में दिल्ली आने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया है। पांड्या ने इस युवा क्रिकेटर को अपनी खास चीज तोहफे में दे दी है। मुंबई का सामना आज दिल्ली कैपिटल्स से है।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने जो कहा वो करके दिखाया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या खुले दिल के इंसान माने जाते हैं। वह दिल खोलकर अपनी बात रखते हैं और रिश्ते निभाते हैं। पांड्या अगर किसी को कुछ वादा कर दें तो मुश्किल है कि वह इससे पीछे हट जाए। हाल ही में उन्होंने इसका उदाहरण पेश किया है। पांड्या ने एक महिला क्रिकेटर से जो वादा किया था वो निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी साल हुई विमंस प्रीमियर लीग के दौरान भारत की युवा क्रिकेटर काश्वी गौतम ने पांड्या से एक बैट मांगा था। काश्वी पांड्या को अपना आदर्श मानती हैं। वह डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स से खेलती हैं। उनका बीता हुआ सीजन दमदार रहा था। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए पहली बार टीम में जगह मिली है।

    यह भी पढ़ें- RR vs RCB: आरसीबी क्यों Green Jersey पहने जयपुर के मैदान पर उतरी? ये गुड लक या कुछ और है कारण

    पंड्या ने तोहफे में दिया बैट

    पांड्या की टीम मुंबई आईपीएल-2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स से उसके घर में भिड़ेगी। इस मैच से पहले काश्वी ने पांड्या से मुलाकात की और भारतीय क्रिकेटर ने अपना वादा निभाते हुए इस महिला क्रिकेटर को अपना बैट तोहफे में दिया। पांड्या ने काश्वी से मिलकर उन्हें टीम इंडिया में चुने जाने की बधाई दी और बैट दिया। पांड्या ने उनसे कहा कि वह बैट से खेलकर देंखें और अगर बैट अच्छा नहीं लगे तो उन्हें वापस कर दें वह दूसरा दे देंगे। इसके बाद पांड्या ने इस बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

    डब्ल्यूपीएल के दौरान हुई थी मुलाकात

    पांड्या और काश्वी की मुलाकात डब्ल्यूपीएल के दौरान हुई थी। तब मुंबई और गुजरात का मैच देखने के लिए पांड्या पहुंचे थे। पांड्या को देख काश्वी ने उनसे बात की थी और कहा था कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। इस बीच गुजरात की हरलीन देओल भी आ गई थीं और पांड्या से कहा था कि काश्वी आपकी बहुत बड़ी फैन हैं और आपको फॉलो करती हैं। तभी पांड्या ने उनसे उनके बैट के बारे में पूछा था और वादा किया था कि वह उन्हें बैट देंगे।

    यह भी पढ़ें-असली LSG फैन... Nicholas Pooran के सिक्स से लहूलुहान हुआ शख्स, अस्पताल से लौटकर मनाया जीत का जोरदार जश्न-VIDEO