IPL 2025 GT Vs PBKS Highlights: रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात को किया पस्त, अय्यर और शशांक के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
GT Vs PBKS: जोस बटलर और साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन पंजाब की टीम ने दोनों को सही समय पर पवेलियन भेजते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की और पूरे दो अंक लिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। उसने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया। अय्यर इस मैच में तीन रनों से शतक से चूक गए। पंजाब ने उनके नाबाद 97 और शशांक सिंह के नाबाद 44 रनों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। गुजरात की टीम काफी कोशिश के बाद भी ये टारगेट हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 74 और बटलर ने 54 रन बनाए। ये दोनों जब तक मैदान पर थे तब तक गुजरात की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन पंजाब ने आखिरी ओवरों में बाजी पलट दी जिसमे इम्पैक्ट प्लेयर विशाल विशाक का अहम रोल रहा। सुदर्शन ने 41 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के मारे। बटलर ने 33 गेंदों की पारी में चार चौके और छक्के मारे।
इससे पहले अय्यर ने 42 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और नौ छक्के मारे। शशांक ने 16 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे। प्रियांश आर्य ने 47 रनों की पारी खेली।
पंजाब ने ये मैच 11 रनों से अपने नाम कर लिया है। गुजरात की टीम 244 रनों के लक्ष्य के सामने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
20वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने रदरफोर्ड को बोल्ड कर गुजरात को पांचवां झटका दे दिया। इसी के साथ पंजाब की जीत पक्की है।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तेवतिया रन आउट हो गए। अर्शदीप की गेंद पर रदरफोर्ड ने सामने शॉट खेला जिसे गेंदबाज ने रोकने की कोशिश की और गेंद उनके हाथ को छूकर स्टम्प पर जा लगी। इस समय तेवतिया क्रीज के बाहर थे।
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर यानसेन ने बटलर को बोल्ड कर दिया और इसी के साथ गुजरात ने अपना तीसरा विकेट भी खो दिया। 18 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन है।
बटलर- 54 रन, 33 गेंद 4x4 2x6
बटलर ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन पर गुजरात को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है और ये काम अब काफी मुश्किल लग रहा है।
बटलर और रदरफोर्ड जैसे गेंदबाजों के रहते हुए भी गुजरात की टीम मुश्किल में लग रही है। 17वां ओवर फेंकने वाले विशाल ने इस ओवर में सिर्फ पांच रन दिए। अब गुजरात को जीत के लिए तीन ओवरों में 57 रन चाहिए। पिछली 21 गेंदों से गुजरात ने एक भी बाउंड्री नहीं मारी है।
17 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 187 रन है।
16वां ओवर लेकर आए मार्को यानसेन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए रदरफोर्ड और बटलर दोनों को बांधे रखा। उन्होंने दोनों ही तूफानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए। इस ओवर में आए सिर्फ आठ रन।
16 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 182 रन
इम्पैक्ट प्लेयर के दौर पर पंजाब टीम में आए विशाल ने 15वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ पांच रन ही दिए हैं।
15 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 174 रन है
बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए रदरफोर्ड ने आते ही पंजाब की मुश्किल बढ़ा दी। उन्होंने 14वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस को निशाना बनाया। इस ओवर में कुल 17 रन आए। रदरफोर्ड ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका मारा।
13वें ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब ने भी अपने इम्पैक्ट प्लेयर का एलान कर दिया। प्रियांश आर्य की जगह तेज गेंदबाज विशाल विशाक को टीम ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चुना है।
सुदर्शन के आउट होते ही गुजरात ने अपना इम्पैक्ट प्लेयर भेज दिया है और ये हैं विंडीज के तूफानी बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड जो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आए हैं।
सुदर्शन आउट हो गए हैं और इसी के साथ गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह अर्शदीप सिंह का शिकार बने। शशांक सिंह ने डीप स्क्वायर लेग पर शशांक सिंह ने उनका कैच लपका।
सुदर्शन- 74 रन, 41 गेंद 5x4 6x6
पारी का 11वां ओवर लेकर आए आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार चहल बुरी तरह से पिट गए। इस ओवर में चहल ने कुल 17 रन खर्च किए।
12 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 138 रन
10वां ओवर लेकर आए मैक्सवेल को सुदर्शन ने जमकर कूटा। उन्होंने इस ओवर में दो छक्के मारे। इस ओवर में कुल 17 रन आए।
10 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 121 रन
10वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी इस पारी से टीम को जीत की उम्मीद बंधी है।
10 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 104 रन है
पारी के नौ ओवरों का खेल हो चुका है और इस यहां तक आते-आते गुजरात ने एक विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। नौ ओवर में कुल 11 रन आए।
साई सुदर्शन सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से बच गए। मार्कस स्टोइनिस के ओवर की आखिरी गेंद पर थर्डमैन पर ओमरजई ने उनका कैच छोड़ दिया। इसी के साथ ये छक्का भी हो गया। इस ओवर में कुल 14 रन आए।
सात ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75
61 रन के स्कोर पर गुजरात की टीम को पहला झटका लगा। ग्लेन मैक्सवेल ने गिल को प्रियांश आर्य के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 33 रन बनाकर चलते बने।
गुजरात के कप्तान गिल ने चौथे ओवर में अपना तूफानी रंग दिखा दिया। उन्होंने ओमरजई द्वारा फेंके गए इस ओवर में कुल 19 रन आए। गिल ने इस ओवर में कुल दो छक्के और एक चौका मारा।
अर्शदीप ने पहले ओवर में सिर्फ पांच रन दिए थे और अपने दूसरे ओवर में तो वह और ज्यादा कंजूस साबित हुए। पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ दो रन दिए।
तीन ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन
दूसरा ओवर फेंकने आए ओमरजई ने थोड़ा महंगा ओवर फेंका। उन्होंने इस ओवर में 10 रन दिए। साई सुदर्शन ने आखिरी गेंद पर उन पर शानदार छक्का मारा।
दो ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन
पंजाब की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे अर्शदीप सिंह ने अच्छी शुरुआत की है इस ओवर में सिर्फ पांच ही रन दिए हैं।
गुजरात की पारी शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही थी कि गिल के साथ जोस बटलर ओपनिंग करने आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कप्तान गिल के साथ साई सुदर्शन ओपनिंग करने आए हैं। ये संभवतः राइट-लेफ्ट संयोजन को बनाए रखने के लिए किया गया है।
आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज की शशांक सिंह ने खूब पिटाई की। पंजाब की टीम ने श्रेयस के (97*) और शशांक (44*) रन की मदद से 5 विकेट पर 243 रन बनाए। गुजरात की टीम से साई किशोर ने 3 विकेट सिए और राशिद और रबाडा के नाम 1-1 विकेट रहा।
पारी के 19 ओवर के बाद श्रेयस अय्यर अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 42 गेंदों में 97 बना चुके हैं। शशांक सिंह 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
साई किशोर ने पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 15 गेंदो में 20 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल हैं।
श्रेयस अय्यर ने 27वें गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने सिक्स के साथ अपना पचासा पूरा किया। इसकी अगली गेंद पर भी उन्होंने सिक्स गाया। यह अय्यर के आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक है। मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
पारी के 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 105 रन रहा। मार्कस स्टोइनिस (0) और श्रेयस (29)रन बनाकर आउट हुए। पारी के चौथे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल साई किशोर का शिकार बने। वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर साई किशोर ने उमरजई को अरशद खान के हाथों के आउट किया। इस दौरान 16 रन बनाकर आउट हुए।
85 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा। राशिद खान ने प्रियांश आर्य को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान प्रियांश 23 गेंदों पर 47 रन बनाकर चलते बने।
5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन रहा। प्रियांश आर्य (37) और श्रेयस अय्यर(14)रन पर बैटिंग कर रहे हैं। प्रियांश आर्य चौके-छक्के लगाकर पंजाब की टीम की पारी को संभालने में जुटे हैं।
28 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा। रबाडा ने प्रभसिमरन को पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर अरशद खान के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान प्रभसिमरन 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
पारी की दूसरी गेंद पर प्रियांश आर्य ने चौका लगाकर पंजाब किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने चौका लगाया।
पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे ही गुजरात के खिलाफ मैदान पर टॉस के लिए उतरे तो उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी करने वाले श्रेयस दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले ये काम अजिंक्य राहणे ने इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता के कप्तान के तौर पर किया था।अय्यर ने पंजाब से पहले कोलकाता और इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी।
- पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
- गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूशन: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विशाक विजयकुमार, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्सीट्यूशन: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर
गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पंजाब किंग्स पहले बैटिंग करने आएगी।
गुजरात और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का पांचवां मैच खेला जाना है। पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास हैं। पंजाब किंग्स के 17वें कप्तान श्रेयस अय्यर बने हैं।
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का पांचवां मैच आज खेला जाना है। टॉस का सिक्का थोड़ी देर में उछलेगा।
राशिद खान का पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनकी नजरें आज 150 विकेट हासिल करने पर है। अगर राशिद खान आज पंजाब के खिलाफ एक विकेट ले लेते हैं तो वह 150 विकेट आईपीएल में पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह तीसरे सबसे तेज बॉलर बन जाएंगे।
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 का पांचवां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेला जाएगा। अगर बात करें दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो पंजाब किंग्स और गुजरात की टीम के बीच 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें गुजरात की टीम ने 3 मैचों में जीत, जबकि पंजाब की टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की है। ये छठी बार है पंजाब की टीम गुजरात से भिड़ेगी।
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पाइला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर।
शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने आईपीएल से पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। गिल की कप्तानी में आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का निराशाजनक प्रदर्शन रहा।
गुजरात की टीम ने पिछले सीजन आठवें पायदान पर फिनिश किया था, जबकि 2022 में हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने आईपीएल में पहली ट्रॉफी जीती थी और 2023 में वह रनर-अप रहे थे। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने पहले खिताब पर नजर रहेगी
आईपीएल के 18वें सीजन का पांचवां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच है। पंजाब की टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, जबकि गुजरात की टीम शुभमन गिल की कप्तानी में पिछले साल की गलतियों को सुधारना चाहेगी।