IPL 2025 GT Vs LSG Highlights: लखनऊ के आगे पस्त हुए गुजरात के शेर, घर में मिली 33 रनों से करारी हार
GT Vs LSG: गुजरात टाइटंस का सामना आज अपने घर में लखनऊ सुपरजायंट्स से था। इस मैच में गुजरात की कोशिश जीत हासिल करते हिए टॉप-2 में बने रहने की दावेदारी को मजबूत करने की थी, लेकिन हार ने उसके अभियान को कमजोर किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने दमदार खेल के दम पर गुरुवार को गुजरात टाइटंस को उसके घर में 33 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली लखनऊ ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। गुजरात की टीम नौ विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।
लखनऊ की जीत के हीरो शतकवीर मिचेल मार्श रहे जिन्होंने 117 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के मारे। गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 29 गेंदें खेलीं और पांच चौके के अलावा तीन छक्के मारे।
GT Vs LSG Live Score: लखनऊ की जीत
आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने दो विकेट लिए और लखनऊ को 33 रनों से जीत मिली। गुजरात की टीम नौ विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।
GT Vs LSG Live Score: शाहरुख खान भी आउट
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश खान ने शाहरुख खान को पवेलियन भेज दिया। रवि बिश्नोई ने उनका कैच लपका।
शाहरुख खान- 57 रन, 29 गेंद 5x4 3x6
GT Vs LSG Live Score:अरशद खान आउट
शाहबाज अहमद ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अरशद खान को आउट कर गुजरात का छठा विकेट गिरा दिया।
GT Vs LSG Live Score: राहुल तेवतिया लौटे पवेलियन
राहुल तेवतिया आउट हो गए हैं और इसी के साथ गुजरात ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश खान ने उनका शिकार किया। ये आवेश का इस ओवर में दूसरा विकेट है।
GT Vs LSG Live Score: शाहरुख का अर्धशतक
शाहरुख खान ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लिया और अपना अर्धशतक पूरा किया।
GT Vs LSG Live Score: रदरफोर्ड आउट
17वें ओवर की पहली ही गेंद पर आवेश खान ने लखनऊ को बड़ी सफलता दिला दी। उन्होंने तूफानी बल्लेबाज रदरफोर्ड को आउट कर दिया। उनका कैच रवि बिश्नोई ने पकड़ा।
रदरफोर्ड- 38 रन, 22 गेंद 1x4 3x6
GT Vs LSG Live Score: शाहरुख और रदरफोर्ड हुए आक्रामक
शाहरुख खान और शेरफाने रदरफोर्ड ने गुजरात की उम्मीदों को जिंदा रखा है और इसी कारण लखनऊ की टेंशन भी बढ़ गई है 15 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट खोकर 135 रन है। यहां से टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 71 रन चाहिए।
GT Vs LSG Live Score: बटलर भी लौटे पवेलियन
गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया है। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर आकाश सिंह ने बटलर को बोल्ड कर दिया। ये गुजरात के लिए बड़ा झटका है।
GT Vs LSG Live Score: गुजरात को लगा दूसरा झटका
गुजरात का दूसरा विकेट गिर गया है। शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर समद ने उनका कैच लपका। हालांकि, ये विकेट आवेश खान के खाते में गया।
शुभमन गिल- 35 रन, 20 गेंद 7x4
GT Vs LSG Live Score: पावरप्ले खत्म, गुजरात ने दिखाया दम
गुजरात की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में गुजरात ने आक्रामक बल्लेबाजी की है और एक विकेट खोकर 68 रन बनाए हैं।
GT Vs LSG Live Score: साई सुदर्शन लौटे पवेलियन
साई सुदर्शन आउट हो गए हैं। इसी के साथ गुजरात ने पहला विकेट खो दिया है। सुदर्शन को पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर विल ओ रोर्के ने आउट किया। उनका कैच मिडऑन पर मार्करम ने पकड़ा।
साई सुदर्शन- 21 रन, 16 गेंद 4x4
GT Vs LSG Live Score: गुजरातकी तेज शुरुआत
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को गिल और सुदर्शन ने तेज शुरुआत दी है। इन दोनों ने तीन ओवरों में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं।
GT Vs LSG Live Score: गुजरात की पारी शुरू
गुजरात की पारी शुरू हो गई है। गिल के साथ सुदर्शन पारी की शुरुआत कर रहे हैं। टीम को 236 रनों का टारगेट मिला है।
GT Vs LSG Live Score: लखनऊ ने बनाए 235 रन
लखनऊ की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। मिचेल मार्श ने 117 रन बनाए और निकोलस पूरन ने 56 रन बनाए।
GT Vs LSG Live Score: मार्श का शतक पूरा
मार्श का शतक पूरा हो गया है। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर मार्श ने अपना शतक पूरा किया। ये उनका आईपीएल में पहला शतक है।
GT Vs LSG Live Score: 15 ओवरों का खेल खत्म
15 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है और गुजरात के हिस्से सिर्फ एक विकेट आया है। मार्श को पूरन का साथ मिला है और दोनों ने लखनऊ की गेंदबाजी की बुरी हालत कर दी है। 15 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 160 रन है।
GT Vs LSG Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। इन 10 ओवरों में लखनऊ ने सिर्फ एक विकेट खोया है और 97 रन बनाए।
GT Vs LSG Live Score: लखनऊ का पहला विकेट गिरा
लखनऊ का पहला झटका लग गया है। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर साई किशोर ने एडेन मार्करम को पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ मार्करम और मार्श की 91 रनों की पारी का अंत हुआ।
GT Vs LSG Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। लखनऊ ने इन छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए है। गुजरात के गेंदबाज इन छह ओवरों में खाली हाथ रहे।
GT Vs LSG Live Score: गुजरात के दो खिलाड़ी चोटिल
गुजरात के लिए इस मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसके दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। अरशद खान गेंदबाजी करते हुए फिसल गए और बाहर चले गए। अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए सिराज की उंगली में भी चोट लग गई और वह भी बाहर चले गए।
GT Vs LSG Live Score: लखनऊ की पारी शुरू
लखनऊ की पारी शुरू हो गई है। टीम की सुपरहिट सलामी जोड़ी- एडेन मार्करम और मिचेल मार्श मैदान पर है। इन दोनों पर टीम को मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी है।
GT Vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, कागिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, विल ओरूर्के।
GT Vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, कागिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, विल ओरूर्के।
GT Vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, कागिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, विल ओरूर्के।
GT Vs LSG Live Score: गुजरात ने जीता टॉस
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम इस मैच में पिंक जर्सी पहनकर उतरी जिसका मकसद कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है।
GT Vs LSG Live Score: कुछ ही देर में टॉस
गुजरात और लखनऊ के खिलाड़ी इस समय अभ्यास कर रहे हैं। कुछ ही देर में टॉस होने वाला है।
GT Vs LSG Live Score: राठी की जगह कौन?
लखनऊ का पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से था। इस मैच में लखनऊ के स्पिनर दिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा के साथ हुई लड़ाई के कारण एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था। इस मैच में वह नहीं खेलेंगे। देखना होगा कि कप्तान ऋषभ पंत उनकी जगह किसे मौका देते हैं।
GT Vs LSG Live Score: गुजरात के घर में लखनऊ
आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात प्लेऑफ में पहुंच चुकी है तो वहीं लखनऊ की टीम प्लेऑफ से बाहर है।