IPL 2025 GT Vs DC Highlights: गुजरात ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, बटलर शतक से चूके
GT Vs DC Highlights: आईपीएल 2025 के 35वें में गुजरात टाइटंसट ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने मौजूदा सीनज में अब तक 5 मुकाबले जीते हैं। गुजरात के जोस बटलर इस मैच में शतक पूरा नहीं कर पाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। GT Vs DC Live Score: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया
गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए । जवाब में गुजरात ने 4 गेंद शेष रहते टारगेट को चेज कर लिया। हालांकि, जोस बटलर शतक से चूक गए और 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। 204 रन के टारगेट को गुजरात ने 4 गेंद शेष रहे चेज कर लिया। हालांकि, बटलर का शतक पूरा नहीं हो पाया। वह 54 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों पर नाबाद 11 रन ठोक दिए।
जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी गुजरात का तीसरा विकेट गिर गया है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शेरफेन रदरफोर्ड कैच आउट हुए। उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया और 43 रन बनाए।
गुजरात की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। साई सुदर्शन कैच आउट हो गए हैं। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और 36 रन बनाए। कुलदीप यादव को यह सफलता मिली।
गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिर गया है। वह 7 के स्कोर पर रन आउट हुए। अब साई सुदर्शन का साथ देने के लिए जोस बटलर मैदान पर आए हैं।
20वें ओवर की 5वीं गेंद पर आशुतोष शर्मा कैच आउट हुए। उन्होंने 19 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट गिर गया है। ईशांत शर्मा ने डोनोवन फ़ेरेरा को अपने जाल में फंसाया। वह 1 रन ही बना सके। अभी आशुतोष शर्मा और मिचेल स्टार्क क्रीज पर डटे हुए हैं।
15वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान अक्षर पटेल ने 32 गेंदों का सामना किया और 39 रन बनाए। विप्रज निगम का खाता ही नहीं खुला।
14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 146/3 रहा। अक्षर पटेल (32) और ट्रिस्टन (31) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन रहा। ट्रिस्टन (15) और अक्षर (25) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिर गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने केएल राहुल को LBW आउट किया। राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन की आतिशी पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में टीम का पहला विकेट गिर गया है। अरशद खान ने अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 9 गेंदों पर 18 रन बनाए।
टॉस हारकर दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। जैक फ्रेजर मैकगर्क आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने पारी की शुरुआत की है। गुजरात की ओर से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया।
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), राशिद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। गिल ने इस दौरान कगिसो रबाडा को लेकर जानकारी दी कि वह 10 दिन में वापसी करेंगे।
वहीं, दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे भी गेंदबाजी करनी थी, लेकिन मैं यहां कंफ्यूस था क्योंकि गर्मी बहुत है। अक्षर ने ये भी बताया कि फेजर मैकगर्क आज मैच के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वह फिट नहीं हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और दिल्ली के बीच अब तक कुल 2 मैच खेले गए है, जिसमें दोनों ही मैचों में दिल्ली को जीत मिली है। दिल्ली ने गुजरात को पिछले सीजन 2024 में 6 विकेट से हराया था।
अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए है, जिसमें दो मैच गुजरात ने जीते है, जबकि तीन मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।
आईपीएल 2025 के 35वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ही देर में खेला जाना है।