Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Final: इतिहास रचने की कगार पर Virat Kohli, धोनी के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय!

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:39 PM (IST)

    RCB ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में आरसीबी का मुकाबला 3 जून को होना है। क्वालीफायर-2 के विजेता से आरसीबी का सामना होगा। फाइनल मैच में आरसीबी 18 साल के सूखे को खत्म कर पहली ट्रॉफी जीतना चाहेगी। इस मैच में विराट कोहली के पास एमएस धोनी के क्लब में शामिल होने का मौका है।

    Hero Image
    Virat Kohli के नाम जुड़ सकता 1 और 'विराट' रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में मात देकर आरसीबी ने फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मैच में आरसीबी का सामना किस टीम से होना है, इसका पता 1 जून को पता चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वालीफायर-2 में पंजाब का सामना मुंबई से होना है, जिसमें जो टीम जीत हासिल करेगी वह फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है, जिसमें आरसीबी की नजरें 18 साल के सूखे को खत्म कर पहली ट्रॉफी जीतना है। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं।

    किंग कोहली के नाम जुड़ सकता 1 और 'विराट' रिकॉर्ड

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (RCB Virat Kohli) आईपीएल 2025 फाइनल में इतिहास रचने के कगार पर है। आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और इस मैच में किंग कोहली के पास मौका है कि वह एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो। बता दें कि विराट  सभी सीन की तरह, इस सीन में भी RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

    उन्होंने अब तक 14 मैचों में 55.82 की औसत और 146.54 के स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं। कोहली आईपीएल 2025 के सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम  आईपीएल खिताब जीत जाती है तो विराट कोहली एक ऐसे खास क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिसमें सिर्फ भारत की तरफ से एमएस धोनी का नाम हैं।

    यह भी पढ़ें: 'IPL Trophy दूर नहीं..', 9 साल पहले RCB के लिए कलंक बना था ये खिलाड़ी, इस बार साबित होगा ट्रंप कार्ड

    धोनी के बाद ये मुकाम हासिल करने का गोल्डन चांस

    धोनी एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं, जिन्होंने T20 विश्व कप (2007), ODI विश्व कप (2011), चैंपियंस ट्रॉफी (2013), और आईपीएल (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) जीता है। अगर विराट कोहली इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतते हैं, तो वह सभी खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

    कोहली ODI विश्व कप (2011), T20 विश्व कप (2024), और चैंपियंस ट्रॉफी (2013 और 2025) की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। अगर आरसीबी की टीम आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर पाती है तो किंग कोहली जरूर धोनी के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।