BCCI ने Sourav Ganguly के साथ कर दिया बड़ा खेल, IPL 2025 के दो सबसे अहम मैचों की मेजबानी इस जगह को सौंपी
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के कार्यक्रम में बदलाव किया है। मुल्लांपुर में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के कार्यक्रम का बदलाव करते समय मानसून का विशेष ध्यान रखा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ बड़ा खेल हुआ।

अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अब अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मुकाबला कोलकाता में होना तय था क्योंकि पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब जीता था।
ऐसा नियम है कि जो टीम गत विजेता होती है उसी के घरेलू मैदान में उद्घाटन मुकाबला और फाइनल खेला जाता है। इस बार उद्घाटन मुकाबला ईडन गार्डन्स में हुआ था।
बदल गए स्थान
इसके अलावा अहमदाबाद को क्वालीफायर-2 की मेजबानी भी दी गई है, वहीं न्यू चंडीगढ़ के नए स्टेडियम मुल्लांपुर में क्वालीफायर-1 व एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
पहले ये दोनों मुकाबले हैदराबाद में खेले जाने थे। बीसीसीआई ने मंगलवार को प्लेऑफ मुकाबलों के स्थलों की घोषणा की लेकिन यह इतना आसान नहीं था, खासतौर पर फाइनल और क्वालीफायर-2 को कोलकाता से अहमदाबाद में शिफ्ट करना मुश्किल था क्योंकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ये दोनों मैच अपने घरेलू मैदान में कराना चाहते थे।
सौरव गांगुली के साथ हुआ खेल
क्रिकेट एसोसिएशन आफ बंगाल (कैब) के पूर्व अध्यक्ष गांगुली फिलहाल तो राज्य संघ में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन इस साल वहां पर चुनाव होने हैं। सौरव के भाई स्नेहाशीष अभी कैब के अध्यक्ष हैं। स्नेहाशीष का कार्यकाल खत्म होने के बाद सौरव इस साल कैब अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे।
वह चाहते थे कि ये दोनों मैच वहीं हों, जिससे उनकी क्रिकेट राजनीति में कुछ मदद मिल सके लेकिन बीसीसीआई ने खेल कर दिया। मानसून को देखते हुए बीसीसीआई ने 23 मई को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु में होने वाले मैच को भी लखनऊ स्थानांतरित कर दिया है।
मानसून का रखा ध्यान
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और कोलकाता नाइटराइडर्स का पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार हैदराबाद और कोलकाता को प्लेऑफ की मेजबानी करनी थी लेकिन भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण प्रतियोगिता को एक हफ्ते के लिए स्थगित किए जाने के बाद आईपीएल कार्यक्रम में संशोधन करना पड़ा।
आयोजन स्थलों पर फैसला करने से पहले बीसीसीआई ने मानसून का भी ध्यान रखा। बीसीसीआई ने कहा, आईपीएल संचालन परिषद ने मौसम की परिस्थितियों और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए प्लेऑफ के नए स्थलों पर निर्णय किया है।
प्लेऑफ चरण के समान मंगलवार 20 मई से होने वाले लीग चरण के बाकी मुकाबलों के खेलने की परिस्थितियों के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय आवंटित किया गया है। पहले यह अवधि एक घंटे की थी।
प्लेऑफ मुकाबले
- 29 मई, क्वालीफायर-1, मुल्लांपुर
- 30 मई, एलिमिनेटर, मुल्लांपुर एक जून,
- क्वालीफायर-2, अहमदाबाद
- तीन जून, फाइनल, अहमदाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।