IPL 2025 DC Vs PBKS Highlights: समीर रिजवी की विजयी पारी, दिल्ली ने पंजाब को हरा दी टेंशन
DC Vs PBKS: दिल्ली से हार के बाद पंजाब का टॉप-2 में फिनिश करने के सपने को झटका लगा है। इस जीत के बाद दिल्ली ने लीग से विजयी विदाई ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष के कारण रद्द हुआ था तो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रोक दिया गया था। अब ये मैच आज दोबारा शुरू से खेला गया जिसमें दिल्ली ने पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। जयुपर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं। दिल्ली ने तीन गेंद शेष रहते हुए ये टारगेट हासिल कर लिया।
दिल्ली की जीत के हीरो रहे समीर रिजवी जिन्होंने 25 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए अय्यर ने 34 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 44 रनों की पारी खेली।
DC Vs PBKS Live Score: दिल्ली की जीत
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर समीर रिजवी ने छक्का मार दिल्ली को छह विकेट से जीत दिलाई। इस मैच हार से पंजाब के टॉप-2 में पहुंचने के अभियान को झटका लगा है।
DC Vs PBKS Live Score: रिजवी का अर्धशतक
रिजवी ने शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने ये अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
DC Vs PBKS Live Score:अर्धशतक से चूके करुण
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने करुण नायर को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ दिल्ली का चौथा विकेट गिर गया है। करुण अर्धशतक से चूक गए।
करुण नायर- 44 रन, 27 गेंद 5x4 2x6
DC Vs PBKS Live Score: दिल्ली ने खोया तीसरा विकेट
दिल्ली ने तीसरा विकेट खो दिया है। 11वें ओवर की पहली गेंद पर प्रवीण दुबे ने सेदिकुल्लाह अतल को पवेलियन भेजा।
DC Vs PBKS Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
दिल्ली की पारी के 10 ओवर हो गए हैं। टीम ने दो विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर अतुल और करुण नायर मौजूद हैं।
DC Vs PBKS Live Score: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया है। फाफ डुप्लेसी को हरप्रीत बराड़ ने अपना शिकार बनाया। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर प्रियांश ने उनका कैच लपका।
फाफ डुप्लेसी- 23 रन, 15 गेंद 2x4 1x6
DC Vs PBKS Live Score: केएल राहुल लौटे पवेलियन
केएल राहुल आउट हो गए हैं और इसी के साथ दिल्ली ने अपना पहला विकेट खो दिया है। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर यानसेन ने उन्हें शशांक सिंह के हाथों कैच कराया।
केएल राहुल- 35 रन, 21 गेंद 6x4 1x6
DC Vs PBKS Live Score: दिल्ली की पारी शुरू
दिल्ली की पारी शुरू हो गई है। केएल राहुल के साथ फाफ डुप्लेसी मैदान पर हैं। दिल्ली को 207 रनों का लक्ष्य मिला है।
DC Vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी खत्म
पंजाब की पारी खत्म हो गई है। इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 207 रनों का टारगेट रखा है। दिल्ली ये टारगेट हासिल कर लेती है तो फिर पंजाब की टॉप-2 में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लग जाएगा।
DC Vs PBKS Live Score: ओमरजई लौटे पवेलियन
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने पंजाब का एक और विकेट गिरा दिया। ओमरजई एक रन बनाकर समीर रिजवी के हाथों लपके गए।
DC Vs PBKS Live Score: दिल्ली को मिला बड़ा विकेट
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने दिल्ली को बड़ी सफलता दिला दी है। उन्होंने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को मोहित शर्मा के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। पंजाब ने इसी के साथ अपना छठा विकेठ खो दिया।
श्रेयस अय्यर- 53 रन, 34 गेंद 5x4 2x6
DC Vs PBKS Live Score: अय्यर का अर्धशतक
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम को उम्मीद है कि वह स्कोर को 200 के पार ले जाएंगे। 17 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन।
DC Vs PBKS Live Score: पंजाब ने खोया पांचवां विकेट
पंजाब ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है। रहमान ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह को आउट कर दिया। उनका कैच विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स ने लपका।
DC Vs PBKS Live Score: नेहाल वढेरा आउट
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब का चौथा विकेट गिर गया है। मुकेश कुमार ने नेहाल वढेरा को आउट कर दिया है। दिल्ली के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने उनका कैच लपका।
नेहाल वढेरा- 16 रन, 16 गेंद 1x4
DC Vs PBKS Live Score: पंजाब के 100 रन पूरे
11वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने चौका मार अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। यहां तक पंजाब ने तीन विकेट खोए हैं।
DC Vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन सिंह आउट
आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने निगम की गेंद पर स्कूप खेलने की कोशिश की, लेकिन चोटिल हो गए। इसी के साथ पंजाब का तीसरा विकेट गिर गया।
प्रभसिमरन सिंह- 28 रन, 18 गेंद 4x4 1x6
DC Vs PBKS Live Score:पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में पंजाब ने दो विकेट खोकर 60 रन बनाए हैं। इस समय श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह मैदान पर हैं।
DC Vs PBKS Live Score: इंग्लिस आउट
पंजाब को दूसरा झटका लग गया है। विप्रज निगम ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉश इंग्लिस को स्टम्प कर दिया।
जॉश इंग्लिस- 32 रन, 12 गेंद 3x4 2x6
DC Vs PBKS Live Score: पंजाब को लगा पहला झटका
पंजाब को पहला झटका लग गया है। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने प्रियांश आर्या को आउट कर दिया है। उनका कैच विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स ने लपका।
प्रियांश आर्या- 6 रन, 9 गेंद 1x4
DC Vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो गई है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी पारी की शुरुआत कर रही है। पहला ओवर फेंक रहे हैं मुकेश कुमार।
DC Vs PBKS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट सब: प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैश्यक, जेवियर बार्टलेट, काइल जेमीसन
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट सब: केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे
DC Vs PBKS Live Score: दिल्ली की पहले गेंदबाजी
अक्षर पटेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह फाफ डुप्लेसी कप्तानी कर रहे हैं। डुप्लेसी ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
DC Vs PBKS Live Score: पंजाब का सामना दिल्ली से
आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। ये मैच भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर हुए संघर्ष के कारण रद्द कर दिया गया था और फिर लीग को भी रोक दिया गया था। अब ये मैच दोबारा नए सिरे से खेला जा रहा है।