IPL 2025 DC vs KKR Highlights: सुनील नरेन की फिरकी में उलझी दिल्ली, कोलकाता ने जीता रोमांचक मुकाबला
DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में हार का सामना करना पडा है। कोलकाता ने उसे रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। ये पहली बार है जब दिल्ली इस सीजन लगातार दो मैच हारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुनील नरेन की दमदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए। दिल्ली की टीम काफी कोशिशों के बाद भी 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 190 रन बना सकी।
दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसी ने 45 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। लेकिन दोनों की पारियों को निरेन ने जाया कर दिया।
कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 44 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए। कोलाकात को जिस तरह की शुरुआत मिली उसे देखते हुए लग रहा था कि ये टीम आसानी से 220 का स्कोर बनाएगी, लेकिन मध्य के ओवरों में दिल्ली ने कुछ विकेट जल्दी लिए और रनों पर भी अंकुश लगाया जिससे कोलकाता की टीम 15-20 रन पीछे रह गई।
DC vs KKR Live Score: दिल्ली को मिली हार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ उसने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
DC vs KKR Live Score: मिचेल स्टार्क भी आउट
वरुण ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को आउट कर दिल्ली को आठवां झटका दे दिया है।
DC vs KKR Live Score: आशुतोष शर्मा आउट
आशुतोष शर्मा आउट हो गए हैं। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण ने उन्हें पवेलियन भेजा और इसी के साथ दिल्ली ने अपना सातवां विकेट खो दिया।
DC vs KKR Live Score: डुप्लेसी आउट
डुप्लेसी को सुनील नरेन ने आउट कर दिल्ली को बड़ा झटका दे दिया। दिल्ली इस झटके के बाद बैकफुट पर आ गई है।
फाफ डु प्लेसी- 62 रन,45 गेंद 7x4 2x6
DC vs KKR Live Score: ट्रिस्टन स्टब्स आउट
सुनील नरेन ने दिल्ली को एक और झटका दे दिया है। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया। इसी ओवर में नरेन ने अक्षर को आउट किया था। दो झटकों के बाद दिल्ली बैकफुट पर है।
ट्रिस्टन स्टब्सृ- 1 रन, 3 गेंद
DC vs KKR Live Score: अक्षर पटेल आउट
दिल्ली को चौथा झटका लग गया है। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन ने अक्षर पटेल को हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया।
अक्षर पटेल- 43 रन, 23 गेंद 4x4 3x6
DC vs KKR Live Score: डुप्लेसी ने पूरा किया अर्धशतक
11वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेते हुए डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए दिल्ली के बल्लेबाज ने 31 गेंदों का सामना किया।
DC vs KKR Live Score: केएल राहुल आउट
दिल्ली को बड़ा झटका लग गया है। केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए। डुप्लेसी ने स्क्वायर लेग की तरफ गेंद खेली और राहुल रन लेने के लिए दौड़े। लेकिन वह रन पूरा नहीं कर पाए।
DC vs KKR Live Score: करुण नायर लौटे पवेलियन
दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया है। करुण नायर पवेलियन लौट गए हैं। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर वैभव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।
करुण नायर- 15 रन, 13 गेंद 2x4
DC vs KKR Live Score: दिल्ली की खराब शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अनुकूल रॉय ने अभिषेक पोरेल को आउट कर दिया। पहली गेंद पर चौका मारने के बाद अभिषेक दूसरी गेंद पर आउट हो गए।
DC vs KKR Live Score: कोलकाता की पारी खत्म
कोलकाता की पारी खत्म हो गई है। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद कोलकाता ने नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए हैं। मिचेल स्टार्क आखिरी ओवर में हैट्रिक पर थे, लेकिन चूक गए।
DC vs KKR Live Score: चमीरा का शानदार कैच, अनुकूल आउट
आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चमीरा ने शानदार कैच लेकर अनुकूल रॉय को बिना खाता खोले आउट कर दिया। स्टार्क हैट्रिक पर हैं।
DC vs KKR Live Score: पावेल आउट
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने पावेल को पवेलियन की राह दिखा दी। पावेल एलबीडब्ल्यू हुए
DC vs KKR Live Score: रिंकू भी लौटे पवेलियन
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर विप्रज ने रिंकू सिंह को आउट कर दिया है। रिंकू ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और डीप मिडविकेट बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क ने उनका शानदार कैच लपका।
रिंकू सिंह- 36 रन, 25 गेंद 3x4 1x6
DC vs KKR Live Score: अंगकृष रघुवंशी आउट
अंगकृष रघुवंशी आउट हो गए हैं। उन्हें चमीरा ने अपना शिकार बनाया। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह पवेलियन लौटे। करुण नायर ने स्वीपर कवर पर उनका कैच लपका।
अंगकृष रघुवंशी: 44 रन, 32 गेंद 3x4 2x6
DC vs KKR Live Score: वेंकटेश अय्यर भी लौटे पवेलियन
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने कोलकाता के एक और बड़े बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेज दिया है। बड़ा शॉट खेलने गए अय्यर गेंद को बल्ले पर अच्छे से ले नहीं सके और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई। विप्रज ने उनका कैच पकड़ा।
वेंकटेश अय्यर- 7 रन, 5 गेंद 1x4
DC vs KKR Live Score: रहाणे भी लौटे पवेलियन
कोलकाता को तीसरा झटका लग गया है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कोलकाता के कप्तान रहाणे को पवेलियन भेज दिया है। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे एलबीडब्ल्यू हो गए।
रहाणे- 26 रन, 14 गेंद 4x4 1x6
DC vs KKR Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिर
सातवें ओवर की चौथी गेंद पर विप्रज ने सुनील नरेन को अपनी फिरकी में फंसा लिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसी के साथ कोलकाता का दूसरा विकेट गिर गया है।
सुनील नरेन: 27 रन, 16 गेंद 2x4 2x6
DC vs KKR Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में कोलकाता ने एक ही विकेट गंवाया है और 79 रन बनाए हैं। इस समय कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन विकेट पर टिके हैं।
DC vs KKR Live Score: कोलकाता ने खोया पहला विकेट
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता ने अपना पहला विकेट खो दिया। मिचेल स्टार्क ने गुरबाज को पवेलियन भेज दिया। गेंद गुरबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपक अभिषेक पोरेल के हाथों में गई। गुरबाज ने डीआरएस लिया जो असफल रहा।
रहमानुल्लाह गुरबाज: 26 रन, 12 गेंद 5x4 1x6
DC vs KKR Live Score: कोलकाता का पारी शुरू
कोलकाता की पारी शुरू हो गई है। सुनील नरेन के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज पारी की शुरुआत करने आए हैं। दिल्ली की तरफ से पहला ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे हैं।
DC vs KKR Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
DC vs KKR Live Score: कोलकाता की पहले बल्लेबाजी
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। कोलकाता ने एक बदलाव किया है। अनुकूल रॉय को टीम में जगह दी है।
DC vs KKR Live Score: दिल्ली के सामने कोलकाता की चुनौती
आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स अपने घर अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने जा रही है। ये मैच दोनों के लिए अहम है। दिल्ली की कोशिश जीत के रास्ते पर वापसी करने की है तो वहीं कोलकाता के लिए प्लेऑफ के लिहाज से मैच काफी अहम है।