IPL 2025 DC Vs GT Highlights: गिल और सुदर्शन के आगे पस्त हुई दिल्ली, गुजरात ने बनाई प्लेऑफ में जगह
DC Vs GT: दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घऱ में जीत हासिल नहीं कर सकी। हालांकि, उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं। वह अभी भी रेस में बनी हुई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साई सुदर्शन के नाबाद 108 और कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 93 रनों के दम पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ गुजरात ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और साथ ही आरसीबी, पंजाब की टीमें भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। गुजरात ने बिना विकेट खोए ये टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ गुजरात आईपीएल इतिहास में 200 का टारगेट 10 विकेट से हासिल करने वाली पहली टीम भी बनी है।
इससे पहले दिल्ली के लिए केएल राहुल ने नाबाद 112 रनों की पारी खेली। राहुल ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और चार छक्के मारे। उनके अलावा दिल्ली का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सका। अभिषेक पोरेल ने 30 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 25 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली।
DC Vs GT Live Score: गुजरात ने जीत के साथ प्लेऑफ में बनाई जगह
गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हरा प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसी के साथ आरसीबी और पंजाब भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब प्लेऑफ की एक जगह खाली है। गुजरात आईपीएल में 200 का लक्ष्य 10 विकेट से हासिल करने वाली पहली टीम भी बनी है।
DC Vs GT Live Score: गिल-सुदर्शन का जलवा
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने हर दांव चल लिया है लेकिन वह गिल और सुदर्शन की जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं। सुदर्शन शतक की तरफ बढ़ रहे हैं और टीम को जीत के करीब ले जा रहे हैं। 16 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 165 रन है।
DC Vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 100 के पार
गिल और सुदर्शन ने एक बार फिर गुजरात को मजबूत शुरुआत दी है और दिल्ली के गेंदबाजों को परेशानी में डाल दिया है। 12 ओवरों के बाद भी दिल्ली विकेट नहीं ले पाई है और गुजरात का स्कोर है 115 रन।
DC Vs GT Live Score: साई किशोर का अर्धशतक
नौवें ओवर की पहली गेंद पर साई किशोर ने चौका मार अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है।
IPL 2025 DC Vs GT Live Score: गुजरात की तेज शुरुआत
गुजरात टाइटन्स ने पहले 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 59 रन बना लिये हैं। सुदर्शन 44 रन और गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स को पहली विकेट की तलाश है।
DC Vs GT Live Score: दिल्ली की पारी खत्म
दिल्ली की पारी खत्म हो गई है। केएल राहुल के नाबाद 112 रनों के दम पर दिल्ली ने गुजरात को 200 रनों का टारगेट दिया है।
DC Vs GT Live Score: केएल राहुल ने जमाया शतक
राहुल ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार अपना शतक पूरा किया। ये उनका आईपीएल का पांचवां शतक है। इसी के साथ वह आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजियों के साथ शतक लगााने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
DC Vs GT Live Score: अक्षर पटेल आउट
दिल्ली को बड़ा झटका लग गया है। कप्तान अक्षर पटेल पवेलियन लौट गए हैं। उनको प्रसिद्ध कृष्णा ने थर्डमैन पर साई किशोर के हाथों लपके गए।
केएल राहुल- 25 रन, 16 गेंद 2x4 1x6
DC Vs GT Live Score: दिल्ली के 150 रन पूरे
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल और केएल राहुल गुजरात के गेंदबाजों के लिए मुसीबत साबित हो रहे हैं। 16 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 150 रन है।
DC Vs GT Live Score: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा
दिल्ली को दूसरा झटका लग गया है। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर साई किशोर ने अभिषेक पोरेल को आउट कर दिया।
अभिषेक पोरेल: 30 रन, 19 गेंद 1x4 3x6
DC Vs GT Live Score: केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल का अर्धशतक पूरा हो गया है। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। राहुल ने इसके लिए 35 गेंदों का सामना किया।
DC Vs GT Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। दिल्ली ने शुरुआती ओवरों में धीमी गति से रन बनाए लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ी। छह ओवरों के बाद उसका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 45 रन है।
DC Vs GT Live Score: दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली को पहला झटका लग गया है। फाफ डु प्लेसी आउट हो गए हैं। अरशद खान ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर उनको आउट किया।
फाफ डु प्लेसी- 5 रन, 10 गेंद
DC Vs GT Live Score: दिल्ली की धीमी शुरुआत
दिल्ली को धीमी शुरुआत मिली है। तीन ओवरों के बाद उसके खाते में सिर्फ 14 रन ही आए हैं। हालांकि, गुजरात को विकेट नहीं मिला है।
DC Vs GT Live Score: दिल्ली की पारी शुरू
दिल्ली की पारी शुरू हो गई है। केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी पारी की शुरुआत करने आए है। गुजरात की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे हैं।
DC Vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और दासुन शनाका
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट सब: दुश्मंथा चमीरा, अटल, करुण नायर, विजय और तिवारी
DC Vs GT Live Score: गुजरात की पहले गेंदबाजी
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बदलाव हुए हैं। गुजराता में कगिसा रबाडा की वापसी हुई है। वहीं दिल्ली में मिचेल स्टार्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान आए हैं।
DC Vs GT Live Score: प्लेऑफ पर नजरें
दोनों ही टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से अहम है। गुजरात अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं दिल्ली जीत के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी।
DC Vs GT Live Score: प्लेऑफ पर नजरें
दोनों ही टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से अहम है। गुजरात अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं दिल्ली जीत के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी।
DC Vs GT Live Score: प्लेऑफ पर नजरें
दोनों ही टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से अहम है। गुजरात अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं दिल्ली जीत के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी।
DC Vs GT Live Score: दिल्ली और गुजरात हैं तैयार
आईपीएल में रविवार का दिन डबल हैडर का दिन होता है। यानी एक दिन में दो मैच। दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स अपने घर में गुजरात टाइटंस से टकराने जा रही है। दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ पर हैं।