GT vs MI: गिल ने बीच मैदान हार्दिक को किया 'इग्नोर'... दो मौकों पर दिखी तकरार; क्या वाकई है 'मनमुटाव'?
Hardik Pandya Shubman Gill आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात की टीम को मुंबई के हाथों 20 रन से हा का सामना करना पड़ा। मैच में मिली हार के साथ गुजरात का सफर समाप्त हुआ जबकि मुंबई की टीम ने क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। इस मैच में हार्दिक और गिल के बीच मौके ऐसे देखने को मिले जब दोनों को देखकर लगा कि उनके बीच में सबकुछ ठीक नही।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Hardik Pandya Shubman Gill: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात की टीम को मुंबई के हाथों 20 रन से हा का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के साथ गुजरात का सफर समाप्त हुआ, जबकि मुंबई की टीम ने क्वालीफायर-2 में जगह बनाई।
इस मैच में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के बीच दो मौके ऐसे देखने को मिले, जब दोनों को देखकर लगा कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नही।
टॉस के दौरान गिल ने हार्दिक से हाथ नहीं मिलाया। वहीं, जब गिल एलबीडब्ल्यू आउट हुए तो पांड्या ने बेहद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया। उन्होंने गिल को इग्नोर किया। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Gill ने Hardik से नहीं मिलाया हाथ
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल (Shubman Gill), दोनों भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े सितारे हैं, लेकिन हाल ही में आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे लगा कि उनके बीच सब ठीक नहीं है। एक बार नहीं, ब्लकि दो बार तरकार देखने को मिली।
सबसे पहले मैच में टॉस के दौरान हार्दिक ने जब गिल से हाथ मिलाने के लिए आगे कदम बढ़ाया तो गिल ने हार्दिक के हाथ को इग्नोर किया और बिना हाथ मिलाए वह आगे निकल गए। ऐसा लग मानो उन्होंने जानबूझकर हार्दिक को नजरअंदाज किया हो। लोगों ने उनका ये वीडियो क्लिप वायरल करते हुए ये लिखा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ तो गड़बड़ है। फैंस इसे "ईगो क्लैश" या "मनमुटाव" कहने लगे।
यह भी पढ़ें: GT vs MI: 'मुंबई में घर की कीमत जैसा...' Hardik Pandya ने GT पर जीत के बाद बुमराह को बताया अनमोल
इसके बाद गिल जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनका विकेट जब गिरा, तो हार्दिक ने जिस तरीके से आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, वह देखने लायक रहा। गिल के सामने हार्दिक जोरदार जश्न मनाते दिखे।
लोगों ने इस पर भी सवाल उठाए कि क्या हार्दिक का यह जश्न सिर्फ विकेट लेने की खुशी थी या इसमें गिल के प्रति कोई नाराजगी भी शामिल थी। इन दोनों वजह से ये कयास लगाया जाने लगा कि गिल और हार्दिक के बीच क्या सही में सबकुछ ठीक है या नहीं।
Shubman gill involved in ego war with Hardik Pandya 🤪 Hardik tried to shake his hands but Shubman didn’t because of his fragile ego that too in front of the one who made his t20 career.
— Crasher🤴🏾 (@lmao_crx3r) May 30, 2025
Gill refused to shake hands with Hardik Pandya.😭😭 pic.twitter.com/DNlwykaIWU
— ` (@Ro45Aryan) May 30, 2025
इंग्लैंड में कप्तानी करेंगे गिल
आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी शुभमन गिल को दी है। 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है। दौरे का अंत भारतीय टीम 4 अगस्त को करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।