IPL 2025 को लेकर BCCI को सरकार के आदेश का इंतजार, LSG vs RCB मैच पर भी अरुण धूमल ने दिया अपडेट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात को देखते हुए आईपीएल के बाकी बचे मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे है और बीसीसीआई इस संबंध में सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बाद बुधवार को घर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रद्द कर दिया गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार को कहा है कि बीसीसीआई आईपीएल-2025 को जारी रखने को लेकर भारतीय सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है। धूमल ने साथ ही कहा कि शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच पर अभी तक किसी तरह का कोई संकट नहीं है।
पाकिस्तान द्वारा गुरुवार को भारत पर किए गए हमले के बाद धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच को बीच में रोक दिया गया और रद्द कर दिया गया था। इसके बाद खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से स्टेडियम से बाहक निकाला गया। बीसीसीआई ने इसके बाद बैठक बुलाई।
यह भी पढ़ें- PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के अरमानों की 'बुझी लाइट', पंजाब किंग्स का क्वालिफिकेशन भी लटका
स्थिति का ले रह हैं जायजा
धूमल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हम इस समय स्थिति को देख रहे हैं। ये बदलती हुई स्थिति है। हमें सरकार से अभी तक किसी रह का निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा।"
उनसे जब शुक्रवार को लखनऊ में खेले जाने वाले मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अभी तक की स्थिति में ये मैच खेला जाएगा, लेकिन स्थिति बदल ररही है और सभी हितधाकरक को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा।"
अचानक लिया फैसला
पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा था। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब ने प्रियांश आर्या के रूप में अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद स्टेडियम की एक फ्लड लाइट बंद हुई और फिर कुछ और। इसके बाद फैसला आया कि मैच रद्द कर दिया गया है और इसका कारण सुरक्षा बताई गई। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बाद कई शहरों में ब्लैकआउट की स्थिति है। ऐसे में धर्मशाला में सेना ने स्टेडियम कब्जे में लिया और खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए होटल पहुंचाया।
इसी तरह आसानी से फैंस को भी बाहर निकाला गया और पूरा स्टेडियम खाली कराय गया। अब दोनों टीमों को स्पेशल बंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लाया जाएगा क्योंकि धर्मशाला एयरपोर्ट पहले से ही बंद है और इसी कारण पंजाब-मुंबई इंडियंस के मैच को धर्मशाला की जगह अहमदबाद में शिफ्ट कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।