Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 Prize Money: चैंपियन KKR पर हुई करोड़ों की बारिश, रनर्स-अप टीम भी हुई मालामाल, देखिए अवॉर्ड्स की लिस्ट

    Updated: Sun, 26 May 2024 11:29 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के फाइनल मैच (IPL 2024 Prize Money) की समाप्ति के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चैंपियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई। फाइनल मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद केकेआर को 20 करोड़ रुपये की इनाम राशि मिली जबकि रनर-अप टीम को 13 करोड़ रुपये मिले।

    Hero Image
    IPL 2024 Prize Money: चैंपियन केकेआर पर हुई पैसों की बौछार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)  के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच को 8 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। केकेआर की टीम तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले केकेआर साल 2012 और 2014 में चैंपियन रहा था। चैंपियन बनने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। वहीं, दूसरी तरफ पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। केकेआर की जीत के बाद खिलाड़ियों ने मैदान के चक्कर लगाकर खास अंदाज में जश्न मनाया और सभी फैंस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा।

    IPL 2024 Prize Money: चैंपियन केकेआर पर हुई पैसों की बौछार

    फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विजेता टीम और रनर-अप टीम पर पैसों की बरसात हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप टीम एसआरएच को 12.5 करोड़ रुपये मिले। वहीं, अंक तालिका पर तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश हुई।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: SRH फाइनल में शर्मसार, 17 एडिशन में पहली बार ऑरेंज आर्मी के नाम पर लगा ये ‘धब्‍बा’

    IPL 2024 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी

    1. विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये

    2. उप-विजेता टीम (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये

    3. तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये

    4. चौथे नंबर वाली टीम (आरसीबी)- 6.5 करोड़ रुपये

    IPL 2024 में इन पर भी पैसों की हुई बारिश

    सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल, पंजाब किंग्स ( 10 लाख रुपये)

    सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली, आरसीबी ( 10 लाख रुपये)

    इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन-  नीतीश रेड्डी, एसआरएच (10 लाख रुपये)

    इलेक्ट्रिक स्ट्राइक ऑफ द सीजन-  जैक फ्रैसर मैकगर्क, दिल्ली कैपिटल्स (10 लाख रुपये)

    गेम चेंजर ऑफ द सीजन- (10 लाख रुपये)

    कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह, केकआर   (10 लाख रुपये)

    मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- सुनील नरेन, केकेआर (10 लाख रुपये)

    रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन, ट्रेविस हेड, एसआरएच ( 10 लाख रुपये)

    फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद, (10 लाख)

    सुपर 6's ऑफ द सीजन, अभिषेक शर्मा, एसआरएच (10 लाख)

    फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन, केकेआर (10 लाख)

    यह भी पढ़ें: IPL 2024 Purple Cap: Harshal Patel के सिर सजी पर्पल कैप, जानिए अब तक हर सीजन किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट