Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS: किसी के लिए कचरा, तो किसी के लिए खजाना...', पांच छक्के खाने वाले Yash Dayal के जोरदार कमबैक पर फिदा हुआ पूर्व IND क्रिकेटर

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 10:05 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज से कमेंटेटर बने मुरली कार्तिक ने यश दयाल पर एक बयान देकर फैंस को नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस मुरली कार्तिक की भारी आलोचना कर रहे हैं।पंजाब किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कमेंट्री के दौरान मुरली ने कहा कि यश दयाल को लेकर कहा कि वो किसी का कचरा किसी का खजाना है।

    Hero Image
    Murli Karthik ने Yash Dayal की तारीफ में कही ऐसी बात, जिससे फैंस हुए खफा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली आईपीएल 2024 का छठा मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने अपने ओवर के स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और 23 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में यश की गेंदबाजी देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक (Murli Karthik) ने कमेंट्री के दौरान उनकी तारीफ में एक ऐसा बयान दिया, जिसे फैंस ने दूसरे एंगल से ले लिया और सोशल मीडिया पर मुरली कार्तिक को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    Murli Karthik ने Yash Dayal की तारीफ में कही ऐसी बात, जिससे फैंस हुए खफा

    दरअसल, मुरली कार्तिक (Murli Karthik) ने मैच के दौरान यश दयाल (Yash Dayal) को लेकर कहा कि किसी के लिए कचरा और किसी के लिए खजाना है। बता दें कि कार्तिक ने यश को इसलिए ऐसा कहा क्योंकि यश आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, जहां केकेआर के खिलाफ रिंकू सिंह के खिलाफ उन्हें एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे।

    ये दिन यश कभी नहीं भूला सकते। इसके बाद आईपीएल 2024 से पहले गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया थआ और फिर मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा। अब आरसीबी के लिए खेलते हुए दूसरे मैच में यश ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर ली।