Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मूर्ख हूं...' आखिर क्यों Virat Kohli ने खुद के लिए कहा ऐसा? अपने सबसे बड़े डर का किया खुलासा

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक वायरल वीडियो में अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा कि जब भी कोई बुरी स्थिति होती है तो वह सीट के किनारे पकड़ने वाले पहले व्यक्ति होते हैं। हालांकि इस सीजन कोहली का बल्ला रन उगल रहा है। वह ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 11 Apr 2024 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने अपने लिए कही बड़ी बात। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। आरसीबी (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गजब की फॉर्म में हैं। हालांकि, विराट कोहली ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब भी मैच में बुरी स्थिति होती है तो वह सबसे कोने वाली सीट पकड़ लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इस टूर्नामेंट में यह साबित करने का मौका है कि टी20 क्रिकेट के प्रति उनकी क्या रणनीति है। इन दिनों जब कई युवा खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं तब वह एंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह पहली ही गेंद से गेंदबाज पर आक्रमण करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक वायरल वीडियो में अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया।

    कोहली पकड़ लेते हैं कोने वाली कुर्सी

    कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट में बोलते हुए कहा, मैं अशांति से बहुत डरता हूं। हे भगवान, मैं बहुत मूर्ख और मूर्ख जैसा दिखता हूं। जब भी मैच में कोई बुरी स्थिति होती है, तो मैं सीट के किनारों को पकड़ने वाला पहला व्यक्ति होता हूं। इसलिए मुझे ऐसा लगता है, जैसे मैं चला गया हूं।

    यह भी पढ़ें- MI vs RCB Pitch Report: वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच से बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों में से किसे मिलेगा फायदा? टॉस कितना अहम? जानें यहां

    गजब की फॉर्म हैं विराट

    कोहली आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम पहले ही एक शतक है और उन्होंने 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बनाए हैं। इस साल आईपीएल में विराट की टीम आरसीबी की शुरुआत खराब रही है और उसने अब तक अपने पांच मैचों में से केवल एक ही जीत हासिल की है। उनकी अगली चुनौती गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।

    यह भी पढ़ें- RR vs GT: आप कहां यह मैच हारे के सवाल पर Sanju Samson ने दिया दिलेरी भरा जवाब, विरोधी टीम भी रह गई दंग