'मैं मूर्ख हूं...' आखिर क्यों Virat Kohli ने खुद के लिए कहा ऐसा? अपने सबसे बड़े डर का किया खुलासा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक वायरल वीडियो में अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा कि जब भी कोई बुरी स्थिति होती है तो वह सीट के किनारे पकड़ने वाले पहले व्यक्ति होते हैं। हालांकि इस सीजन कोहली का बल्ला रन उगल रहा है। वह ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। आरसीबी (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गजब की फॉर्म में हैं। हालांकि, विराट कोहली ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब भी मैच में बुरी स्थिति होती है तो वह सबसे कोने वाली सीट पकड़ लेते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इस टूर्नामेंट में यह साबित करने का मौका है कि टी20 क्रिकेट के प्रति उनकी क्या रणनीति है। इन दिनों जब कई युवा खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं तब वह एंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वह पहली ही गेंद से गेंदबाज पर आक्रमण करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक वायरल वीडियो में अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया।
RCB Podcast: Trailer 🎙️
What does it take to make a tournament like the IPL happen? Home venue, Travel and Stay, Nutrition and Fitness, Umpiring, Broadcasting, Time with Family, Scouting, Auction and more… 👀
We take you behind the scenes of the #IPL on @bigbasket_com presents… pic.twitter.com/wnyEF1ZfpW
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 10, 2024
कोहली पकड़ लेते हैं कोने वाली कुर्सी
कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट में बोलते हुए कहा, मैं अशांति से बहुत डरता हूं। हे भगवान, मैं बहुत मूर्ख और मूर्ख जैसा दिखता हूं। जब भी मैच में कोई बुरी स्थिति होती है, तो मैं सीट के किनारों को पकड़ने वाला पहला व्यक्ति होता हूं। इसलिए मुझे ऐसा लगता है, जैसे मैं चला गया हूं।
गजब की फॉर्म हैं विराट
कोहली आईपीएल के 17वें सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम पहले ही एक शतक है और उन्होंने 5 मैचों में 105.33 की औसत से 316 रन बनाए हैं। इस साल आईपीएल में विराट की टीम आरसीबी की शुरुआत खराब रही है और उसने अब तक अपने पांच मैचों में से केवल एक ही जीत हासिल की है। उनकी अगली चुनौती गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।