IPL 2023 में ये 3 रिकॉर्ड्स तोड़ने पर रहेंगी Virat Kohli की नजरें, RCB के लिए धमाका करने को बेकरार
RCB के पूर्व कप्तान कोहली पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं। आगामी आईपीएल सीजन में अपनी टीम को खिताब जीताना चाहेंगे। आईपीएल के 16वें सीजन में विर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 का धमाल 31 मार्च से शुरू हो जाएगा। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। 10 टीमों में एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है। इस बार के आईपीएल में RCB को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, विराट कोहली के पास आईपीएल में तीन खास उपलब्धियां हासिल करने का मौका है।
RCB के पूर्व कप्तान कोहली पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं। आगामी आईपीएल सीजन में अपनी टीम को खिताब जीताना चाहेंगे। आईपीएल के 16वें सीजन में विराट कोहली तीन खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। इनमें से एक है कि वह आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
3 कैच लेते ही सुरेश रैना के क्लब में होंगे शामिल
विराट कोहली की फिटनेस कमाल की है। फील्ड पर उनकी फुर्ती कमाल की होती है। अपनी बेहतरीन फील्डिंग की वजह से अभी तक कोहली ने आईपीएल में 97 कैच पकड़े हैं। अगर वह इस सीजन 3 कैच पकड़ने में कामयाब होते हैं तो वह सुरेश और कीरोन पोलॉर्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे। सुरेश रैना के नाम आईपीएल में 109 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है तो वहीं, कीरोन पोलॉर्ड के नाम 103 कैच।
1 शतक लगाते ही क्रिस गेल की करेंगे बराबरी
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल नाम है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली के नाम 5 शतक दर्ज हैं। वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। कोहली ने एक ही सीजन में चार शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं।
सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी
विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। कोहली ने नाम 223 मैच में 6,624 रन दर्ज हैं। 376 रन बनाते ही कोहली आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अभी तक 6,244 रन बनाए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।