IPL 2023: Shubman Gill और Virat Kohli के बीच बना गजब का संयोग, आंकड़ें देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Shubman Gill Virat Kohli Similar Stats in IPL 2023। आईपीएल 2023 में अब तक कुल 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिन में कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shubman Gill Virat Kohli Similar Stats IPL 2023। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब तक कुल 40 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिन में कई खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बता दें कि 29 अप्रैल को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात टीम को 7 विकेट से शानदार जीत मिली। इस मैच में विजय शंकर ने बल्ले से तूफानी पारी खेली।
उनके अलावा शुभमन गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन मैच में गिल अपने अर्धशतक जड़ने से चूक गए। इस मैच में 49 रन बनाने के साथ ही शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच इस सीजन एक ऐसा संयोग बन गया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
Shubman Gill और Virat Kohli के बीच बना गजब का संयोग
दरअसल, शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों भारतीय बल्लेबाजों के बीच एक ऐसा संयोग बना है। बता दें कि गिल गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते है, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) आरसबी टीम की तरफ से। ऐसे में दोनों बल्लेबाजों ने अलग-अलग टीम की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2023 में 8 मैच खेलते हुए बराबर रन बना लिए हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने बराबर गेंदें खेलते हुए बराबर के स्ट्राइक रेट से बराबर रन बनाए।
अगर बात करें आंकड़ों की तो, आईपीएल 2023 में विराट कोहली और शुभमन गिल ने 8 मैचों में 142.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन बनाए हैं। दोनों ने अभी तक इस सीजन 234 गेंदों का सामना किया है और कुल 1-1 बार डक पर आउट हुए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में विराट कोहली शुभमन गिल से आगे है। ये ऐसे क्योंकि कोहली का औसत इस सीजन 47.57 का रहा है, जबकि गिल का औसत 41.63 का रहा हैं।
In #IPL2023
Virat Kohli : 333 runs from 234 balls
Shubman : 333 runs from 234 balls
— Cricbaba (@thecricbaba) April 30, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।