IPL 2023 Orange & Purple Cap: पर्पल कैप चहल के पास, ऑरेंज कैप की रेस में बटलर ने लगाई लंबी छलांग
IPL 2023 Orange Purple Cap DC vs MI मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ने के बाद डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई और पांचवें ...और पढ़ें

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Orange & Purple Cap CSK vs RR। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी गेंद पर 3 रन से हराया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए।
इसके जवाब में चेन्नई के डेवोन कॉनवे के अर्धशतक, धोनी और जडेजा की कैमियों पारी भी टीम की जीत नहीं दिला पाई। आखिरी ओवर में चेन्नई को 21 रन की जरूरत थी। संदीप शर्मा के इस ओवर में 17 रन बने। धोनी ने दो लगातार सिक्स लगाए। आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी, लेकिन संदीप शर्मा ने यॉर्कर बॉल डाली और मात्र एक ही रन बने। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पर्पल-ऑरेंज कैप रेस में क्या बदलाव हुआ?
IPL 2023 Orange Cap: शिखर की जगह छीनने के करीब पहुंचे वॉर्नर
टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने तेज शुरूआत की। हालांकि, जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल को ऊपर बैटिंग करने का मौका मिला। पडिक्कल ने 38 रन बनाए। कप्तान सैमसन शून्य पर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने क्लीन बोल्ड किया। इस बीच बटलर ने आईपीएल करियर की 22वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। बटलर ने 36 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत वह ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑरेंज कैप रेस में टॉप पर शिखर धवन (225 रन) है, जबकि दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर (209 रन) पहुंच गए है। तीसरे नंबर पर बटलर (204 रन), चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ (197 रन) पांचवें नंबर फाफ डु प्लेसिस (175 रन) मौजूद हैं।
IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में टॉप पर युजवेंद्र चहल
राजस्थान के लिए एक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप मिल गई है। आईपीएल 2023 की पर्पल कैप रेस में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड टॉप से एक पीछे थे। वुड के नाम अब तक कुल 3 मैचों में 9 विकेट दर्ज हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल के नाम 4 मैच में 10 विकेट दर्ज हो गए हैं। मार्क वुड अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए। तीसरे नंबर पर राशिद खान है, जिन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं। चेन्नई के तुषार देशपांडे 7 विकेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं। चेन्नई के खिलाफ उन्होंने दो विकेट लिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।