IPL 2023: सचिन या विराट? कौन हैं सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, Ricky Ponting ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Ricky Ponting On Sachin Tendulkar and Virat Kohli। क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ricky Ponting On Sachin Tendulkar and Virat Kohli। क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके 50वें बर्थडे पर पूरी दुनियाभर से फैंस उनको बधाइयां दे रहे है।
इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दोनों में से एक बल्लेबाज को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चुना है। आइए जानते हैं रिकी पोटिंग ने इस दौरान क्या कहा?
Ricky Ponting ने किया खुलासा, बताया सचिन- विराट में से कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज और आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग ने हाल ही में अपने एक बयान में सचिन तेंदुलकर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। आईसीसी रिव्यू के दौरान संजना गणेशन से बातचीत करते हुए तेंदुलकर को रिकी पोटिंग ने उनकी पीढ़ी का बेस्ट प्लेयर बताया।
रिकी ने कहा, ''मैं हमेशा से ये कहता आया हूं सचिन तेंदुलकर की कोई तुलना नहीं हो सकता है। जिस तरह से वो गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करते थे उसे देखकर मैं हमेशा उन्हें बेस्ट बैटर मानता हूं। ये काफी मुश्किल होता है जब खिलाड़ियों को रैंक और जज किया जाता है। हर खिलाड़ी अपने आप में अलग होता है और हर खिलाड़ी के खेलने का ढंग अलग होता है, लेकिन जिस पीढ़ी में मैंने खेला उसमें तकनीकी रूप से सचिन से बढ़िया खिलाड़ी मैंने नहीं देखा।''
रिकी पोंटिंग ने इसके साथ ही कहा कि जब विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, तब इन दोनों के बीच तुलना की जा सकती है। आगे कहते हुए पोंटिंग ने कहा,
विराट बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उनके नाम 200 टेस्ट मैच है, जो कि बहुत ही कमाल की बात है। विराट के नाम 70 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक है। जबकि सचिन ने 100 शतक बनाए है। इंतजार करते है जब विराट कोहली का करियर समाप्त हो जाएगा, मेरे अनुसार तब दोनों के बीच तुलना करना बेहतर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।