Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 Prize Money: आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, हारने वाली टीम पर भी होगी बरसात

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 28 May 2023 11:27 PM (IST)

    2023 IPL Prize Money अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़त होनी है लेकिन बारिश के चलते टॉस प्रक्रिया तक नहीं हो पाई और ये मैच आज नहीं खेला गया। इस मैच का फैसला अब रिजर्व डे पर होगा।

    Hero Image
    IPL 2023 Prize Money See Full List Here

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Prize Money अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़त होनी है, लेकिन बारिश के चलते टॉस प्रक्रिया तक नहीं हो पाई और ये मैच आज नहीं खेला गया। इस मैच का फैसला अब रिजर्व डे पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2008 में शुरू हुई इस लीग के पहले सीजन में विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं 15 साल बाद विजेता टीम की प्राइज मनी में बढ़ोत्तरी हो गई है। बता दें कि आईपीएल 2023 की प्राइस मनी 46.5 करोड़ रुपये है। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।

    IPL 2023 Prize Money: विजेता टीम होगी मालामाल, हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात

    दरअसल, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 28 मई 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला होना था, लेकिन तेज बारिश होने के कारण नहीं खेला जा सका।अहमदाबाद में शाम से ही झमाझम बारिश के चलते मैच अब मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया। कल यानी 29 मई की रात 7:30 बजे से ये मैच खेला जाएगा।

    बता दें कि फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 46.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबिक हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होगी।

    IPL 2023 Prize Money

    चैंपियन- ( 20 करोड़ रुपये)

    रनर अप- (13 करोड़ रुपये)

    तीसरे नंबर वाली टीम (7 करोड़ रुपये)

    ऑरेंज कैप विनर- ( 15 लाख रुपये)

    पर्पल कैप विनर- ( 15 लाख रुपये )