Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: Arjun Tendulkar के बचाव में उतरी Preity Zinta, युवा गेंदबाज के गाल को लेकर कही एक प्यारी बात

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 06:02 PM (IST)

    पंजाब के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर का परफॉर्मेंस ज्यादा खास नहीं रहा। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के बाद पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक दिलचस्प बात कही।

    Hero Image
    पंजाब के खिलाफ अर्जुन के परफॉर्मेंस पर प्रीति जिंटा ने कही शानदार बात।(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया है। मुंबई इंडियंस की ओर से उन्होंने पिछले तीनों मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है। अर्जुन ने हैदराबाद के खिलाख खेले अपने करियर के दूसरे आईपीएल मैच में भुवनेश्वर कुमार को आउट कर आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने प्रभसिमरन सिंह का विकेट झटक लिया था। लेकिन अपने तीसरे ओवर में अर्जुन ने 31 रन लुटा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कही दिलचस्प बात

    पंजाब के खिलाफ अर्जुन का परफॉर्मेंस ज्यादा खास नहीं रहा, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के बाद पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक दिलचस्प बात कही।

    उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि वो आगे अच्छा परफॉर्म करे। वो बड़ा प्यारा बच्चा है। उसके गाल काफी प्यारे हैं।  मैं इसलिए नहीं ये बात बोल रही क्योंकि उसका सरनेम तेंदुलकर है। उन्होंने आगे कहा,"मैं उम्मीद करता हूं कि उसे सोशल मीडिया पर ज्यादा ट्रोल नहीं किया जाएगा।"

    पंजाब ने मुंबई को वानखेड़े में हराया 

    मुंबई और पंजाब के बीच खेले मुकाबले की बात करें तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को मेहमान टीम ने 13 रन से जीत लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में मुंबई 201 रन ही बना सकी।