Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023 playoffs scenario: कैसे MI, RCB, CSK और DC कर सकते हैं क्‍वालीफाई, यहां आसानी से समझे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Wed, 10 May 2023 04:59 PM (IST)

    IPL 2023 Playoff race आईपीएल 2023 के मुकाबले रोमांच की हदें पार कर रहे हैं और इसी के साथ-साथ प्‍लेऑफ की रेस भी बड़ी दिलचस्‍प होती जा रही है। अब तक एक भी टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर पाई है जबकि अधिकांश टीमें 10 मैच खेल चुकी हैं।

    Hero Image
    IPL 2023 Playoff race: चेन्‍नई बनाम दिल्‍ली

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। आईपीएल 2023 में एक के बाद एक मुकाबले बेहद रोमांचक हो रहे हैं। इस दौरान प्‍लेऑफ में पहुंचने की रेस भी दिलचस्‍प बनती जा रही है। अब तक अधिकांश टीमें 10 मैच खेल चुकी हैं, लेकिन एक भी टीम प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर सकी है। आईपीएल 2023 में खबर लिखे जाने तक 54 मैच पूरे हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने 54वें मैच में आरसीबी को मात देकर प्‍वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई-आरसीबी के बीच मैच के बाद प्‍वाइंट्स टेबल की स्थिति बदली है। चेन्‍नई-दिल्‍ली के बीच बुधवार को आईपीएल 2023 का 55वां मैच खेला जाना है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये 4 टीमें किस तरह प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर सकती हैं।

    मुंबई के पास टॉप-2 में रहने का मौका

    अगर मुंबई इंडियंस अपने आखिरी तीन मैच जीतने में कामयाब रही तो वो आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रह सकती है। मुंबई इंडियंस का शुक्रवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर गुजरात टाइटंस से सामना होगा। इसके बाद लखनऊ जाकर मुंबई की टीम लखनऊ से भिड़ेगी। फिर मुंबई अपना आखिरी लीग मैच 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेलेगी। हां, मुंबई को अपना नेट रनरेट बढ़ाने की जरुरत है ताकि आसानी से प्‍लेऑफ में जगह बना सके।

    आरसीबी को अब हार बर्दाश्‍त नहीं

    आरसीबी को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। बैंगलोर को अगर प्‍लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे। आरसीबी के 11 मैचों में 10 अंक हैं और वो आईपीएल 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है। बैंगलोर को राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाहर मैच खेलने हैं जबकि वो अपना आखिरी लीग मुकाबला घर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।

    चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में है दम

    एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपने आखिरी तीन लीग मैचों में से दो मुकाबले चेपॉक स्‍टेडियम में खेलने हैं। माही की सेना ने हाल ही में मुंबई इंडियंस को मात दी थी और उसके 11 मैचों में 13 अंक हैं। सीएसके का नेट रन रेट शानदार हैं और अगर वो अपने आखिरी तीनों मुकाबले हार भी जाती है तो चौथे स्‍थान के लिए स्‍पर्धा कर सकती है। आईपीएल 2023 में चेपॉक पर धोनी की टीम का रिकॉर्ड 3-2 है। सीएसके को अब दिल्‍ली कैपिटल्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अपने शेष तीन मैच खेलने हैं।

    दिल्‍ली कैप‍िटल्‍स रेस में बरकरार

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स बुधवार को सीएसके से भिड़ेगी। इसके बाद 20 मई को दिल्‍ली अपने होमग्राउंड पर चेन्‍नई की मेजबानी करेगी। दिल्‍ली को अगर प्‍लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने शेष चार में से तीन मैच जीतने जरूरी हैं। दिल्‍ली अगर अपने सभी मैच जीतता है तो 16 अंक लेकर प्‍लेऑफ में पहुंचेगा। दिल्‍ली का नेट रन रेट (-0.529) आईपीएल 2023 में सबसे खराब है।

    डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम के पास 14 अंक लेकर चौथा स्‍थान सुरक्षित रखने का विकल्‍प भी है। इसके लिए दिल्‍ली को अन्‍य मैचों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा।