LSG vs PBKS: पंजाब के लिए शाहरुख बने 'किंग', केएल राहुल पर भारी पड़े सिकंदर; लखनऊ को मिली मात
IPL 2023 LSG vs PBKS इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गए। पंजाब की भी शुरुआत खराब रही। उसके बावजूद पंजाब ने दो विकेट से लखनऊ को हराया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 ( IPL 2023) के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने हुए। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से हरा दिया। सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा। पंजाब शिखर धवन के बिना उतरी थी।
इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गए। ओपनर काइल मेयर्स (29) ने मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर प्रशंसकों का अभिवादन किया। मैच के आठवें ओवर में हरप्रीत की गेंद पर मेयर्स चूक गए और हरप्रीत सिंह को कैच थमा बैठे। इसके बाद सिकंदर रजा की गेंद पर दीपक हुड्डा (02) विकेट के सामने पाए गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया।
फोटो-एपी
पंजाब ने की खराब शुरुआत
कप्तान राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन पूरे किए। आउट होने से पहले केएल राहुल ने 74 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। पंजाब की तरफ से कप्तान सैम करन ने 3 विकेट चटकाए। कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। हरप्रीत, सिकंदर रजा और अर्शदीप को एक-एक विकेट मिला।
Adab se haraya hai! 😉
Raza ne Gazab Andaz dikhaya hai ✨#LSGvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/p41n6M3nbC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 15, 2023
सिकंदर रजा ने खेली शानदार पारी
लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में युद्धवीर ने अथर्व तायडे को आउट कर पहला झटका दिया। वहीं, तीसरे ओवर में युद्धवीर ने प्रभसिमरन को आउट कर लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई। मैथ्यू शॉर्ट ने 34 रन का योगदान दिया। हरप्रीत सिंह ने 22 रन की पारी खेली। इसके बाद सिकंदर रजा ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए। रजा ने 41 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। अंत में शाहरुख खान ने 10 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर पंजाब के दो विकेट से जीत दिला दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।