IPL 2023: मैच के बाद इन दोनों पर KL Rahul ने फोड़ा हार का ठीकरा, फैंस भी रह गए हैरान
IPL 2023 LSG vs PBKS मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा हम 10 रन पीछे रह गए और आखिरी दस ओवर में ओस पड़ने लग गई और इसने बल्लेबाजों को मदद पहुंचाई।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इकाना स्टेडियम खेले आईपीएल 2023 के 21मैंच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। 2 विकेट से मिली हार के केएल राहुल ने कहा कि बल्लेबाजों को दस रन और बनाने चाहिए थे। साथ ही यह भी कहा कि हम नहीं पिच पर खेल रहे थे। दस ओवर के बाद ओस आ गई थी।
मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "हम 10 रन पीछे रह गए और आखिरी दस ओवर में ओस पड़ने लग गई और इसने बल्लेबाजों को मदद पहुंचाई। जब आप एक नई पिच पर खेल रहे हों तो आप यह नहीं सोच सकते कि स्कोर क्या होगा? आज बल्लेबाज़ बड़े शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए, लेकिन यही गेंदें अगर बाउंड्री लाइन के बाहर जातीं तो हम बड़े स्कोर तक पहुंच सकते थे।"
केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी
गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 ( IPL 2023) के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने हुए। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली। राहुल ने 56 गेंद पर 74 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 29 रन का सहयोग दिया।
दो हार के बाद जीता पंजाब
दो मैच हारने के बाद पंजाब को जीत नसीब हुई। कप्तान शिखर धवन के बगैर उतरी पंजाब किंग्स के लिए सिकंदर रजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मुश्किल समय में न सिर्फ एक छोर संभाले रखा बल्कि तेज से रन भी बनाए। अतं में शाहरुख खान ने 10 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।