Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: Nitish Rana की वाइफ के साथ दो बाइक सवारों ने की बदसूलकी, दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 06 May 2023 06:12 PM (IST)

    Nitish Rana Wife Saachi Marwah। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे नितीश राणा की पत्नी के साथ दिल्ली में एक शर्मनाक घटना हुई है। बता दें कि नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह को 4 मई को दो युवकों ने स्टॉक किया।

    Hero Image
    Nitish Rana Wife Saachi Marwah Delhi Police Action

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Nitish Rana Wife Saachi Marwah। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे नितीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी के साथ दिल्ली में एक शर्मनाक घटना हुई है। बता दें कि नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह को 4 मई को दो युवकों ने स्टॉक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर नितीश की पत्नी ने दिल्ली पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। हालांकि, इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला दिल्ली के कीर्ति नगर के इलाके का है। इसकी जानकारी खुद नितीश राणा की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी थी।

    Nitish Rana की पत्नी के साथ युवकों ने की बदसूलकी, पुलिस ने लिया एक्शन

    दरअसल, नितीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी साची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी थी कि 4 मई को उनके साथ एक घटना हुई। उन्होंने बताया कि दो युवकों ने स्कूटी से पहले उनकी कार का पीछा किया और फिर नहीं रोकने पर टक्कर मार दी। ये घटना तब हुई जब साची शकरपुर से अपने घर जा रही थी। इस घटना के तुरंत बाद साची ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

    हालांकि, पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की सलाह नहीं दी और कहा कि उन्हें मामले को रफादफा करना चाहिए। पुलिस का कहना था कि आप सुरक्षित घर पहुंच गई हैं, अब मामले को जाने देना चाहिए। साची ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,

    ''दिल्ली में बस एक आम दिन, काम से घर वापस आ रही हूं। इन लोगों ने अचानक मेरी कार को टक्कर मारनी शुरू कर दिया। बिना किसी कारण, इन लोगों ने मेरा पीछा किया। मैंने जब पुलिसा को शिकायत दर्ज की तो जवाब मिला- अब आप सुरक्षित घर पहुंच गई हैं, जाने दीजिए। अगली बार नंबर नोट कर लेना। जी कैप्टन, अगली बार, मैं उनके फोन नंबर्स भी ले लूंगी।''

    दिल्ल पुलिस की इस लापरवाही को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब खिंचाई कर रहे थे। हालांकि, 6 मई को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली और 354, 354 D समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी चैतन्य शिवम(18), जो पांडव नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी पटेल नगर का विवेक(18) है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।