GT vs SRH: जीत के साथ मिलेगा गुजरात को प्लेऑफ का टिकट, हार से थम जाएगा SRH का सफर, ऐसी होगी प्लेइंग 11
GT vs SRH Dream 11 Prediction IPL 2023 आईपीएल 2023 के 62वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद को हर हाल में गुजरात को पटखनी देनी होगी।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को प्लेऑफ में अपनी जगह फिक्स करने के लिए महज एक जीत की जरूरत है। वहीं, हैदराबाद को अंतिम चार में पहुंचने के लिए अब हर मुकाबले में जीत चाहिए।
एक हार से थम जाएगा हैदराबाद का सफर
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन खेले 11 मैचों में से सिर्फ चार में जीत दर्ज की है, जबकि 7 मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब बचे हुए तीनों ही मैचों में जीत की जरूरत है। गुजरात के खिलाफ अगर हैदराबाद की टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रहती है, तो आईपीएल 2023 में ऑरेंज आर्मी का सफर खत्म हो जाएगा।
शानदार फॉर्म में गुजरात
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन भी सबकुछ सही घटा है। बल्लेबाजी में शुभमन गिल और साहा टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे हैं, तो नंबर तीन की पोजीशन पर हार्दिक पांड्या का बल्ला भी खूब बोला है। मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर और विजय शंकर ने मिलकर जमकर रंग जमाया है। वहीं, बतौर फिनिशर राशिद खान और राहुल तेवतिया का प्रदर्शन भी बेहद उम्दा रहा है।
शमी-राशिद ने बरपाया है गेंद से कहर
गुजरात के लिए गेंदबाजी में नई गेंद से मोहम्मद शमी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं, तो स्पिन विभाग में राशिद खान ने कमाल करके दिखाया है। शमी इस सीजन अब तक 19 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, राशिद खान ने 23 विकेट चटकाते हुए बल्लेबाजों को खूब जीना हराम किया है।
GT vs SRH संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडम मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, ट नटराजन, मयंक मार्कंडेय, फजलहक फारूकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।