Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    GT vs MI: Shubman Gill के शतक का 'सारा' जमाना दीवाना, जीत लिया फैंस का दिल; देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 26 May 2023 10:22 PM (IST)

    Shubman Gill Century गुजरात के लिए ओपनिंग करने आए इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। शुभमन न 32 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगला 50 बनाने के लिए मात्र 17 गेंद खेली। शुभमन गिल ने 60 गेंद पर 129 रन बनाए।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने आईपीएल में जड़ा तीसरा शतक। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 GT vs MI: गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल में अपना तीसरा शतक जड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के लिए ओपनिंग करने आए इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। शुभमन न 32 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगला 50 बनाने के लिए मात्र 17 गेंद खेली। शुभमन गिल ने 60 गेंद पर 129 रन बनाए। गिल ने अपना शतक 49 गेंदों पर पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।

    शुभमन गिल ने एक सीजन में बनाए 800 से ज्यादा रन

    इसके साथ ही वह टूर्नामेंट के एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के एक सीजन में 800 से अधिक रन सिर्फ विराट कोहली और जोस बटलर ही बना पाए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में शुभमन गिल ने किसी भारतीय द्वारा दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया।

    सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई

    बता दें कि गिल का यह आईपीएल करियर का और जारी सीजन में तीसरा शतक लगाया। वह अपनी पिछली चार पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। वहीं, गिल के इस शतक पर फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी।