Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: RCB के कप्तान डुप्लेसिस ने कहा, भविष्य का स्टार बनने की तरफ बढ़ रहा है यह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 09:57 AM (IST)

    डुप्लेसिस ने एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर मिली सात विकेट की जीत के बाद कहा वह इस समय जिस तरह से खेल रहा है वह शानदार है। वह भविष्य के लिए बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह मैदान पर जज्बा दिखाता है

    Hero Image
    आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत (एपी फोटो)

    पुणे, प्रेट्र। आरसीबी के नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस आइपीएल में अपनी टीम के साथी अनुज रावत से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भविष्य का स्टार बनने की ओर अग्रसर है।

    बायें हाथ के बल्लेबाज रावत ने इस आइपीएल में अब तक आरसीबी के सभी मैचों में डुप्लेसिस के साथ पारी शुरू की है, लेकिन रावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शनिवार को पिछले मुकाबले में ही आया, जिसमें उन्होंने 47 गेंद में 66 रन की पारी खेली और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुप्लेसिस ने यहां एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर मिली सात विकेट की जीत के बाद कहा, 'वह इस समय जिस तरह से खेल रहा है, वह शानदार है। वह भविष्य के लिए बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह मैदान पर जज्बा दिखाता है और भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है। इस समय यह युवा हमारे लिए बहुत बढ़िया खेल रहा है।'

    रावत का आइपीएल में पदार्पण राजस्थान रायल्स के साथ 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ काफी फीका रहा था जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे। उत्तराखंड में रामनगर के किसान के बेटे रावत को उस सत्र में सिर्फ यही मैच मिला था। आरसीबी ने इस साल की मेगा नीलामी में उन्हें तीन करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।

    रावत ने 2017-18 में दिल्ली के रणजी पदार्पण किया था और अगले ही सत्र में पहला शतक (183 गेंद में 134 रन) जमाकर प्रभावित किया। इससे दिल्ली की टीम पांच विकेट पर 36 रन के स्कोर से उबरकर नौ विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

    comedy show banner
    comedy show banner