Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2021: चेन्नई का मुकाबला पंजाब से, जानें- कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

    By TaniskEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 11:38 AM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सत्र का आठवां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। आठवें मुकाबले से पहले जान लें इससे जुड़ी अहम जानकारी। जानें- कब कहां और कैसे देख सकते हैं CSK vs PBKS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग व टेलिकास्ट।

    Hero Image
    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच।

    नई दिल्ली, जेएनएन।  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सत्र का आठवां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। चेन्नई की टीम को जहां पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था, वहीं पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था।  ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लय बरकरार रखने उतरेगी। वहीं महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करना चाहेगी। टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले से पहले जान लें इससे जुड़ी अहम जानकारी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के आठवें मैच से पहले जानें- कब, कहां और कैसे देख सकते हैं CSK vs PBKS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट। 

     किन टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 का आठवां मैच?

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)  के बीच IPL 2021 का आठवां मैच शुक्रवार 16 अप्रैल, 2021 को होगा।

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2021 का आठवां मैच कहां खेला जाएगा?

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)  के बीच IPL 2021 का आठवां मैच मुंबई  के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)  के बीच IPL 2021 के आठवें मैच का टॉस कब होगा? 

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)  के बीच IPL 2021 के आठवें मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे पर होगा।

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)  के बीच IPL 2021 के आठवां मैच किस समय शुरू होगा?

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS)  के बीच IPL 2021 के आठवां मैच  भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे  से शुरू होगा।

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2021 के आठवें मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।