Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    KKR के फैन मिस ना करें आज का मुकाबला, रोमांच का मजा उठाना है तो इन तरीकों को करें फालो

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 01:45 PM (IST)

    शाम के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। प्लेआफ में बने रहने के लिए इस मैच में कोलकाता को हर हाल में जीत चाहिए जबकि हैदराबाद पर मैच में हार जीत मायने नहीं रखती। वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

    Hero Image
    कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज सुपर संडे में दिन का दूसरा मुकाबला भी बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है। शाम के इस अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। प्लेआफ में बने रहने के लिए इस मैच में कोलकाता को हर हाल में जीत चाहिए जबकि हैदराबाद पर मैच में हार जीत मायने नहीं रखती। वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के इस मैच का मजा उठाना चाहते हैं तो फिर नीचे लिखी सारी बातों को अच्छे से पढ़ लें। जान लीजिए मैच को कब और कहां खेला जाएगा साथ ही यह भी जाने की कैसे ले सकते हैं लाइव मैच का मजा।

    कब खेला जाना है कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का 49वां मुकाबला ?

    कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला यह मुकाबला रविवार 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आइपीएल का 49वां मुकाबला ?

    कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

    कितने बजे होगा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आइपीएल के 49वें मैच का टास ?

    कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच में टास शाम 7 बजे होगा।

    कितने बजे शुरू होगा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आइपीएल का 49वां मुकाबला ?

    कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला यह मैच शाम के 7.30 बजे से शुरू होगा।

    कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2021 के 49वां मैच मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

    कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी और अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण की हिन्दी/ अंग्रेजी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।