Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2021: हैदराबाद के खिलाफ हैरान करने वाले हैं चेन्नई के आंकड़े, एकतरफा रही है टक्कर

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 10:50 AM (IST)

    IPL 2021 CSK vs SRH इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के इस सीजन में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद है लेकिन दोनों टीमों के बीच आइपीएल इतिहास के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। सीएसके लगभग एकतरफा जीत दर्ज करने वाली टीम है।

    Hero Image
    IPL 2021 CSK vs SRH Head to Head

    नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021 CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को आइपीएल 2021 के सीजन के अपने छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के इस सीजन में सिर्फ एक मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे आखिरी स्थान पर विराजमान हैदराबाद की टीम के लिए सीएसके की कड़ी चुनौती को पार करना होगा। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं, अगर दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मैचों की बात करें तो हैदराबाद का रिकॉर्ड सबसे खराब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2013 में आइपीएल में एंट्री की थी। इसके बाद से हैदराबाद की टीम का रिकॉर्ड सभी टीमों के खिलाफ बेहतर है, लेकिन एकमात्र चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद बौनी पड़ जाती है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े गवाही दे रहे हैं। हैदराबाद और चेन्नई के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 मुकाबले एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि सिर्फ चार मुकाबले हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हेड टू हेड रिकॉर्ड दोनों टीमों के बीच कैसा है।

    वहीं, अगर पिछले 8 मुकाबलों की बात करें तो सिर्फ दो ही बार हैदराबाद को जीत नसीब हुई है, जबकि बाकी के 6 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं। इतना ही नहीं, एक सीजन में चार बार एक ही टीम के खिलाफ हारने का रिकॉर्ड भी सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है, क्योंकि हैदराबाद ने साल 2018 में चेन्नई के खिलाफ अपने सभी चार मुकाबले गंवाए थे। ऐसे में चेन्नई की टीम के सामने हैदराबाद को काफी सतर्कता के साथ ब्रांडेड क्रिकेट खेलनी होगी। वैसी भी पांच में से चार मैच जीतकर हैदराबाद की टीम का मनोबल गिरा हुआ है। ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।