Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2020 से पहले युवराज सिंह उत्साहित, कहा- मौसम होगा खराब, चौकों-छक्कों की होने वाली है बारिश

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Sat, 19 Sep 2020 03:14 PM (IST)

    युवराज सिंह ने कहा ‘‘साथियों मौसम थोड़ा खराब लग रहा है... आज चौकों और छक्कों की बारिश होने वाली है... क्योंकि क्रिकेट का सीज़न आ गया जी! ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2020 से पहले युवराज सिंह उत्साहित, कहा- मौसम होगा खराब, चौकों-छक्कों की होने वाली है बारिश

    नई दिल्ली, एजेंसी। कोरोना महामारी की वजह से 5 महीनों तक टलने के बाद अब आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। पूरा देश साल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आइपीएल 2020 की तैयारी कर रहा है। प्रतिष्ठित अभिनेता, सोनू सूद एवं क्रिकेटर, युवराज सिंह भी टूर्नामेंट के लेकर खासे उत्हासित हैं। युवराज सिंह ने सोनू सूद, जो खुद एक क्रिकेटप्रेमी हैं, ने आईपीएल की असली तैयारी ‘#fanhitmainjaari’ के लिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले हॉटस्टार वीआईपी के साथ हाथ मिलाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इसको लेकर सभी फैंस के अंदर काफी उत्सुकता है क्योंकि लंबे समय बाद अपने स्टार क्रिकेटरों को मैदान पर देखने का मौका मिलेगा। मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिजनी + हॉट स्टार वीआईपी पर जा सकते हैं।

    IPL 2020: मीडियाकर्मियों की स्टेडियम के अंदर नहीं होगी एंट्री, दर्शक रहेंगे गायब, तैयारियों से खुश जय शाह

    युवराज सिंह ने कहा, ‘‘साथियों मौसम थोड़ा खराब लग रहा है... आज चौकों और छक्कों की बारिश होने वाली है... क्योंकि क्रिकेट का सीज़न आ गया जी! कुछ ही घंटों में देखेंगे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच घमासान युद्ध।

    सीज़न से पहले सोनू सूद ने कहा, ‘क्रिकेट एक भव्य आयोजन है, जिसका मजा पूरा देश मिलकर लेता है। खास आईपीएल 2020 का देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जब भी कोई बैट्समैन सिक्स मारेगा, तो स्टेडियम की जबरदस्त हौसला अफज़ाई इस बार देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन इसका उत्साह बनाए रखना आज जरूरी है। इसलिए मुझे ‘फैन हित में जारी’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। मैं मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।’’

    ये भी पढ़ें: जब युवराज सिंह ने ठोके लगातार 6 छक्के, बनाया था हैरतअंगेज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो