Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2019 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेंगे सनराइजर्स, कड़े मुकाबले की उम्मीद

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 14 Apr 2019 04:45 PM (IST)

    पिछले दो मैचों से लगातार शिकस्त झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अगला मुकाबला हैदराबाद में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2019 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरेंगे सनराइजर्स, कड़े मुकाबले की उम्मीद

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले दो मैचों से लगातार शिकस्त झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अगला मुकाबला हैदराबाद में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। हालांकि दो शिकस्त खाने के बाद हैदराबाद की टीम को पांच दिन का आराम मिला और अब यह टीम कैपिटल्स के खिलाफ तरोताजा होकर उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमें मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब से मिली हार पर विचार करने का पांच दिन का समय मिला। यह निराशाजनक है कि हमें ये हार मिली, लेकिन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा। पिच में नमी की वजह से हमारे बल्लेबाज टाइमिंग के लिए जूझते रहे लेकिन डेविड वार्नर ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और अंतिम-10 ओवरों में अच्छी वापसी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 150 रन टांग दिए लेकिन हमें बाद में लगा कि 20 रन कम रह गए। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने जिम्मेदारी संभाली और पंजाब को आसानी से जीत दिला दी लेकिन एक बार फिर से हमारे गेंदबाजों ने मैच में टीम को बनाए रखा था। यह नतीजा अच्छा नहीं रहा, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि टीम के खिलाड़ी मैच को अंतिम ओवर तक ले गए।

    यह पांच दिन का आराम हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण रहा। पिछले दो दिनों में मैंने टीम को अभ्यास में अच्छी मेहनत करते हुए देखा। इस आराम ने खिलाडि़यों को आत्मनिरीक्षण करने के लिए समय दिया कि वे कहां अच्छा कर सकते हैं। टूर्नामेंट का यह मध्य दौर काफी महत्वपूर्ण है। हमें अगले सप्ताह तीन घरेलू मैच खेलने हैं और यदि हम सही लय में रहे तो मैच जीत सकते हैं। हम इस टूर्नामेंट में लगभग हर टीम के खिलाफ खेल चुके हैं।