Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL: गावस्कर के मन की बात, दिल्ली जल्द बन सकती है चैपिंयन

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 12 May 2019 11:35 AM (IST)

    IPL पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि दिल्ली की टीम जल्द ही चैपिंयन बन सकती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL: गावस्कर के मन की बात, दिल्ली जल्द बन सकती है चैपिंयन

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली कैपिटल्स का सफर इस सीजन समाप्त हो गया। आइपीएल (IPL)12 के दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस सीजन में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दिल्ली के इस प्रदर्शन को देख कर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि यह टीम जल्द ही चैपिंयन बन सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गावस्कर ने दैनिक जागरण में छपे अपने लेख में लिखा है, 'दिल्ली एक अच्छी टीम है और अगर वह जल्द चैपिंयन बन जाए, तो इस बात पर हैरानी नहीं होनी चाहिए। क्वालीफायर में चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। जिस वजह दिल्ली के युवा बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं पाए। इशांत शर्मा ने आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करके यह बताया कि दिल्ली के पास मौका था। दिल्ली के बल्लेबाज थोड़े से प्रसाय से रन बना सकते थे।'

    बता दें कि दिल्ली की टीम सात सालों बाद आइपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। क्वालीफायर में चेन्नई की टीम ने छह विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में रविवार को चेन्नई का मुकाबला मुंबई से होने वाला है। चेन्नई के लिए यह फाइनल आसान नहीं होने वाला। मुंबई इस सीजन में चेन्नई को तीन बार हरा चुकी है। गावस्कर ने फाइनल को लेकर लिखा है कि दोनों टीमों ने अपने कोर पर भरोसा किया है। टीम ने अपने खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जताया है। उदाहरण के तौर पर चेन्नई के शेन वॉटसन को ही ले लीजिए।

    गवास्कर का मनाना है कि मुंबई का पलड़ा भारी है। मुंबई इस सीजन में चेन्नई को तीन बार हरा चुकी है, ऐसे में वह खिताब की प्रबल दावेदार है। जिस टीम के खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू रखकर वर्तमान में खेलेंगे, वही विजेता बनेगी। अब देखने की बात है कि आज कौन बाजी मारता है? 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप