Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2019: मैच के दौरान MS Dhoni ने अंपायर से किया ऐसा व्‍यवहार, हर ओर हो रही आलोचना

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 02:37 PM (IST)

    अंपायर विवाद पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा मार्क वॉ और इंग्लैड के कप्तान मिचेल वॉन ने MS Dhoni की आलोचना की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2019: मैच के दौरान MS Dhoni ने अंपायर से किया ऐसा व्‍यवहार, हर ओर हो रही आलोचना

    जयपुर, पीटीआइ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ( MS Dhoni) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अंपायर से बहस को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को आइपीएल (IPL) में खेले गए मैच में कैप्टन कूल अंपयार द्वारा नो-बॉल न देने को लेकर बहस करते नजर आए। धौनी के इस व्यवहार को लेकर मैच फीस का 50 फीसद जुर्माना भी लगाया गया। अंपायर विवाद पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा, मार्क वॉ और इंग्लैड के कप्तान मिचेल वॉन ने धौनी की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉ ने कहा कि धौनी ने बतौर कप्तान गलत उदाहरण पेश किया। वॉ ने इस मामले पर बोल, 'मैदान पर जाने वाला कप्तान धौनी नहीं हो सकता। मैं धौनी को जानता हूं, लेकिन आप मैदान में जाकर अंपायर पर उंगली नहीं उठा सकते। एक कप्तान के रूप में आप ऐसा उदाहरण नहीं दे सकते।'

    वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने ट्विटर के जरिए अपनी नारजगी जताई। उन्होंने ने लिखा, 'मुझे पता है कि आइपीएल में मालिकों की तरफ से दबाव होता है और बहुत बड़े पैमाने पर पैसा लगा हुआ है। लेकिन मैं दो घटनाओं से बहुत निराश हूं, जिसमें अच्छी टीमों के कप्तान अश्विन और एमएस धौनी शामिल हैं। यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।'

    आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर पहले अंपायर ने पहले नो-बॉल दिया, लेकिन बाद में स्क्वायर लेग अंपायर से बात करने के बाद मना भी कर दिया। अंपायर के इस फैसले पर पहले क्रीज में मौजूद जडेजा भिड़े, फिर डग आउट में बैठे धौनी मैदान में आ गए। इस घटना को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'इस आइपीएल में अंपयारिंग का स्तर गिरा है, वह नो-बॉल थी और उसका देना भी बनता था। धौनी का गुस्सा जायज है, लेकिन आउट होने के बाद वापस पिच पर आना सही नहीं है। उन्होंने गलत उदाहरण पेश किया है।'