Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2019 CSK vs RCB: Kohli ने जीता मैच, लेकिन Dhoni की मौजूदगी से सता रहा था ये 'विराट' डर

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 08:59 AM (IST)

    IPL 2019 के 39वें मुकाबले में बैंगलोर को मिली जीत पर कप्तान Virat Kohli ने कहा कि Dhoni ने जो किया वह बेहतरीन था उन्होंने ने हमें बहुत डरा दिया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2019 CSK vs RCB: Kohli ने जीता मैच, लेकिन Dhoni की मौजूदगी से सता रहा था ये 'विराट' डर

    बैंगलोर, पीटीआइ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत करीबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक रन से हरा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मैच का पासा पलट देंगे। बैंगलोर को मिली इस जीत पर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि धौनी ने जो किया वह बेहतरीन था, उन्होंने हमें बहुत डरा दिया था। धौनी ने 48 गेंद में 84 रन की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन की दरकार थी। धौनी क्रीज पर थे और उन्होंने 24 रन बना डाले। हालांकि, चेन्नई ने एक रन से मैच गंवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी गेंद तक चली इस जंग को लेकर कोहली ने कहा, '19वें ओवर के पहले तक हमने शानदार गेंदबाजी की। आखिरी गेंद पर जो रनआउट हुआ, ऐसा कुछ होने की मुझे उम्मीद थी। कम रनों से मैच जीतने में अच्छा लगता है। एमएस धौनी जो किया, वह बेहतरीन था। उन्होंने ने हम सबको बहुत डरा दिया था।'

    एक रन से मिली हार को लेकर धौनी ने कहा कि हमें शुरुआत में तेज खेलना चाहिए था। हमें शुरू में कुछ और चौके-छक्के जड़ने थे। धौनी ने कहा, 'हमें ज्यादा बाउंड्री की जरूरत थी। अब आप देख सकते हैं कि यहां हमने एक रन- दो रन लिए, फिर भी हम एक ही रन से मैच हारे। आप कह सकते है कि हम कुछ गेंदों को सीमपार नहीं पहुंचा पाए।'

    बता दें कि बेंगलुरु में खेले गए आइपीएल 2019 के 39वें मुकाबले में धौनी अनहोनी को होनी करने में एक रन से चूक गए। इस आइपीएल में चेन्नई की लगातार दूसरी हार है। हार के बावजूद चेन्नई अभी अंक तालिका में एक नंबर पर काबिज है। बैंगलोर की इस सीजन की तीसरी जीत है, जिसके बाद उसके छह अंक हो गए हैं। बैंगलोर को अभी चार मैच और खेलने हैं, अगर वे सारे मैच जीतते हैं, तो प्ले ऑफ में पहुंचने की कुछ उम्मीद कर सकते हैं।