Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2019: लिन ने लगाया ऐसा छक्का कि किंग खान भी बोले- 'यह कार इसे ही दे दो'!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 04:19 PM (IST)

    फैन्स और आइपीएल ऑफिशियल्स ने तो इनकी तूफानी बैटिंग का भरपूर आनंद उठाया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2019: लिन ने लगाया ऐसा छक्का कि किंग खान भी बोले- 'यह कार इसे ही दे दो'!

    नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल के 21वें मुकाबले में जब राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी पूरी की तो ऐसा लग रहा था कि पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं है। राजस्थान ने तीन विकेट गंवाकर काफी संघर्ष कर 20 ओवर में 139 रन बनाए। हालांकि, जब क्रिस लिन और सुनील नरेन बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसा लगा कि पिच बल्लेबाजों के लिए ही बनी है।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिन और नरेन की जोड़ी ने राजस्थान के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। 6 ओवर के बाद कोलकाता ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बना लिए थे। पॉवरप्ले के बाद भी कोलकाता के ओपनर्स ने लगातार छक्के और चौके लगाए। भले ही फैन्स और आइपीएल ऑफिशियल्स ने तो इनकी तूफानी बैटिंग का भरपूर आनंद उठाया। स्पॉन्सर्स को उस वक्त झटका लगा गया था जब लिन ने छक्का लगाया और वह सीधे डिसप्ले पर रखी कार के शीशे पर जा लगी।    

    दूसरी पारी का 11वां ओवर राजस्थान के गेंदबाज श्रेयस गोपाल करने आए। गोपाल के ओवर की दूसरी बॉल को लिन ग्राउंड से बाहर का रास्ता दिखाना चाहा। छक्का तो लगा लेकिन बॉल सीधे स्पॉव्सर्स की गाड़ी के शीशे पर जा लगी। हालांकि गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

    वहीं कोलकाता ने यह मैच बड़ी आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी केकेआर ने पहले रॉयल्स को 139/3 के स्कोर पर समेट दिया। इसके जवाब में कोलकाता के लिए सुनील नरेन और क्रिस लिन की जोड़ी ने अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 4.1 ओवर में ही केकेआर के लिए 50 रन बना दिए। सुनील नरेन 25 बॉल में 47 रन ( जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं) की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद क्रिस लिन 32 बॉल में 50 रन (6 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोलकाता ने 13.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।