Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2019 CSK vs KKR: चेन्नई को अपने घर में चौंका सकती है कोलकाता

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 15 Apr 2019 12:20 AM (IST)

    रविवार को कोलकाता का मुकाबला ईडन गार्डेस में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IPL 2019 CSK vs KKR: चेन्नई को अपने घर में चौंका सकती है कोलकाता

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोलकाता नाइटराइडर्स लगातार दो मैच हार चुकी है और वे इसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहेगी। रविवार को कोलकाता का मुकाबला ईडन गार्डेस में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा। कोलकाता को सुनील नरेन की कमी खल रही है। हालांकि अपने एक्शन से वह गेंदबाज के तौर पर बहुत ज्यादा सफल नहीं रहे हैं, लेकिन बल्ले से उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। यह बेहद जरूरी है क्योंकि इससे निचले क्रम में आने वाले बल्लेबाजों खासतौर से आंद्रे रसेल को खुलकर खेलने का मौका मिल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल का बल्लेबाजी में प्रमोशन करना एक सही फैसला था और जब उथप्पा अच्छे से शॉट लगा रहे थे, नाइटराइडर्स तेजी से आगे बढ़ रहे थे। दिनेश कार्तिक वैसा योगदान नहीं दे पाए, जैसा वह आमतौर पर देते हैं। उनके योगदान से टीम अक्सर बड़ा स्कोर बनाने में सफल होती है। कुलदीप यादव को छोड़कर गेंदबाजों ने हालांकि काफी निराश किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने बहुत च्यादा बाउंड्री गेंद फेंकी और रसेल भी अपनी लय को लेकर संघर्ष करते दिखे। पीयूष चावला की गेंदबाजी को लेकर अब हर किसी को पता है कि वह कैसी गेंदबाजी करेंगे।

    चेन्नई की टीम इस समय उंचाइयों पर है। अंतिम ओवरों में उनका खेल शानदार रहा है और इसी वजह से वे अन्य टीमों की तुलना में अधिक बेहतर हैं। हालांकि चेन्नई को यह नहीं भूलना चाहिए कि कोलकाता अपने घर पर मजबूत टीम है और किसी को भी चौंका सकती है। इसलिए चेन्नई को इस टीम के खिलाफ थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत है। धौनी जल्द से जल्द मैदान पर अपनी नाराजगी दिखाने वाली घटना को भूल जाना चाहेंगे। उनकी तरफ से ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है।