Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: भारत ने यूएई में भी नहीं होने दिया PSL? ECB बोर्ड ने क्या कहा

    Updated: Sat, 10 May 2025 06:47 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बीच क्रिकेट कूटनीति चुपचाप अपनी भूमिका निभाती दिख रही है। समझा जाता है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारतीय क्रिकेट प्रशासकों के आग्रह के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैचों की मेजबानी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।

    Hero Image
    यूएई ने पाकिस्तान को पीएसएल कराने के लिए किया मना। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बीच एक तरफ जहां आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने PSL को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान वे यूएई में पीएसएल को शिफ्ट करने की बात कही थी, लेकिन यूएई क्रिकेट बोर्ड ने इसे मना कर दिया था। मना जा रहा है कि इसमें भारत ने अहम भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह, पूर्व बीसीसीआई सचिव और वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष, की प्रतिष्ठा और यूएई के नेतृत्व और क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके ज्ञात संबंधों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईसीबी के एक अधिकारी ने इस मामले में भारत की भूमिका को स्वीकार करते हुए क्रिकबज से कहा, "हम बीसीसीआई और जय भाई के आभारी हैं।"

    BCCI और ECB में अच्छे संबंध

    गौरतलब हो कि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच अच्छे संबंध हैं। ईसीबी के महासचिव मुबाशिर उस्मानी हैं जो मूल रूप से मुंबई के भारतीय हैं। वह इस पोस्ट पर तब से हैं जब बीसीसीआई ने शाह के नेतृत्व में यूएई में आईपीएल सीजन का आयोजन किया और वहां 2021 टी20 विश्व कप का भी आयोजन किया। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में यूएई ने भारत के मैचों की मेजबानी की थी।

    रावलपिंडी स्टेडियम हुआ क्षतिग्रस्त

    बता दें कि रावलपिंडी स्टेडियम के क्षतिग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने बचे हुए आठ पीएसएल मैचों की मेजबानी दुबई में करना चाहता था और उसने सार्वजनिक तौर पर घोषणा भी की थी कि लीग को दुबई में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके कुछ घंटों बाद ही उसे अपना रुख बदलना पड़ा और कहा कि लीग को स्थगित किया जा रहा है। यह स्पष्ट था कि पीएसएल में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ी इसे जारी रखने के इच्छुक नहीं थे।

    यह भी पढ़ें- भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, इस देश ने ठुकराई PCB की गुजारिश, PSL को लगा झटका