Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम को सबसे ज्‍यादा कमी इस खिलाड़ी की खलेगी, दिग्‍गज क्रिकेटर का बेबाक बयान

    Updated: Tue, 21 May 2024 01:50 PM (IST)

    भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी। हरभजन सिंह ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले बताया कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को किस खिलाड़ी की सबसे ज्‍यादा कमी खलेगी। हरभजन सिंह ने साथ ही कहा कि भारत को एक तेज गेंदबाज की भी कमी खल सकती है और चार स्पिनर्स को शामिल करने पर उन्‍होंने तंज भी कसा।

    Hero Image
    भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलने जाएगी तो उसका इरादा 11 साल का आईसीसी खिताबी सूखा समाप्‍त करने का होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग दिन अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी राय रखी है। हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा कमी रिंकू सिंह की खलेगी। बता दें कि रिंकू सिंह को प्रमुख स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली है। उन्‍हें रिजर्व में शामिल किया गया है। इसके साथ ही भज्‍जी ने कहा कि चार स्पिनर्स शामिल करना उनकी समझ से परे है।

    हरभजन सिंह ने क्‍या कहा

    हरभजन सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''वर्ल्‍ड कप टीम चुनी जा चुकी है। बल्‍लेबाजी अच्‍छी है। मेरे ख्‍याल से हमारे पास एक तेज गेंदबाज कम है। मेरे ख्‍याल से हमें एक खिलाड़ी की कमी खलेगी, वो है रिंकू सिंह। वो ऐसा खिलाड़ी है, जो अकेले के दम पर मैच जिता सकता है। वो 20 गेंदों में 60 रन का लक्ष्‍य हासिल कर सकता है। मेरे ख्‍याल से चार स्पिनर्स चुनना भी ज्‍यादा हो गया। तीन स्पिनर्स काफी थे। मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्‍मीद करता हूं कि वो ट्रॉफी जीते।''

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup Centuries: टी20 विश्व कप इतिहास में कुल लगे 11 शतक, टॉप 5 में केवल एक भारतीय का नाम

    ऐसा तो नहीं ही होने वाला...

    भज्‍जी को नहीं लगता कि भारतीय टीम एक मैच में चारों स्पिनर्स के साथ मैदान संभालेगी। उन्‍होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि हम एक भी मैच में चारों स्पिनर्स को खिलाएंगे। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिकड़ी खेल सकती है। मगर परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि किस तरह की टीम खेलेगी।''

    पाकिस्‍तान से जीतेंगे

    हरभजन सिंह ने उम्‍मीद जताई कि भारतीय टीम 9 जून को हाई वोल्‍टेज मैच में पाकिस्‍तान को मात देगी। उन्‍होंने कहा, ''मुझे विश्‍वास है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान को हरा देगी। भारत का पाकिस्‍तान के खिलाफ ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है और अपनी टीम भी दमदार है।''

    संजू-पंत में से कौन

    हरभजन सिंह से जब पूछा गया कि ऋषभ पंत या संजू सैमसन में से किसे प्‍लेइंग 11 में पहले मौका मिलना चाहिए तो उन्‍होंने कहा, ''ऋषभ पंत ने आईपीएल में अच्‍छा खेला। वो चोट से उबरा। वो फिट दिखा, अच्‍छी बैटिंग और विकेटकीपिंग की। मगर संजू ने बहुत अच्‍छा खेला। मैं उन्‍हें मौका देना चाहूंगा। संजू ने निरंतर प्रदर्शन किया है। वो हर मैच में 60 या 70 रन बना रहा है। अब वो पुराना संजू नहीं रहा जो 30 या 40 रन बनाता है। पंत की वापसी में कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहिए। उसने कड़ी मेहनत की है। मुझे उम्‍मीद है कि वो भारत के लिए कुछ विशेष करेगा।''

    यह भी पढ़ें: Mumbai Indians का क्यों हुआ बंटाधार? Hardik Pandya को लेकर फ्रेंचाइजी से हुई सबसे बड़ी गलती का भज्‍जी ने किया खुलासा