Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's Tri-series: IPL 2025 के बीच श्रीलंका से टकराएगी भारतीय टीम; जानें कब, कहां और कैसे देखें यह मुकाबला

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को होने वाले महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेगी जबकि श्रीलंका की टीम खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अब टीम की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 03 May 2025 06:59 PM (IST)
    Hero Image
    जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी भारतीय महिलाएं। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दो मैच में शानदार जीत से उत्साह से भरी भारतीय टीम रविवार को होने वाले महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करेगी, जबकि श्रीलंका की टीम खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका दोनों के खिलाफ जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में शीर्ष पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार फॉर्म में है भारतीय टीम

    भारत ने पिछले सप्ताह टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में श्रीलंका को हराया था। श्रीलंका ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान में नई जान डाल दी है। भारत ने अब तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके लगातार आठ वनडे मैच जीते हैं और टीम अपने इस विजय अभियान को नए मुकाम पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध होगी।

    राणा-चरणी की बेहतरीन गेंदबाजी

    श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में स्पिनर स्नेह राणा और श्री चरणी ने शानदार गेंदबाजी करके उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने हरलीन देयोल के साथ मिलकर 148 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के शीर्ष क्रम ने एक बार फिर मंच प्रदान किया, जबकि कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के नेतृत्व में मध्य क्रम ने अंतिम 10 ओवरों में 82 रन जोड़कर टीम को चुनौती पूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच कब खेला जाएगा?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच 4 मई को खेला जाएगा।

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच कहां खेला जाएगा?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच कितने बजे शुरू होगा?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच भारत में कैसे देख सकते हैं?

    श्रीलंका विमंस और भारत विमंस टीम के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मैच भारत में फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

    हेड टू हेड

    • कुल मुकाबले: 33 मैच
    • भारतीय टीम ने जीते: 30
    • श्रीलंका टीम ने जीते: 2
    • बेनतीजा रहा: 1

    ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद एशिया कप का हिस्‍सा नहीं होगा पाकिस्‍तान! एशियाई क्रिकेट परिषद भी हो सकती भंग