Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB Playoff Scenario: सात मैच हारने के बावजूद कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी की टीम, जानिए सभी समीकरण

    कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है। टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से छह में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। फाफ डू प्लेसी की सेना के हाथ सिर्फ एक जीत लगी है।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sun, 21 Apr 2024 09:22 PM (IST)
    Hero Image
    RCB Playoff Scenario: सात हार के बावजूद कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सांसें रोक देने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को केकेआर के हाथों एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा। करन शर्मा मैच के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाने के बावजूद टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। आईपीएल 2024 में यह आरसीबी की सातवीं हार है। इसके साथ ही टीम के लिए आगे की राह भी मुश्किल हो चली है। आइए आपको बताते हैं क्या है आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस और कैसे मिल सकता है टीम को अंतिम चार का टिकट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी

    आरसीबी ने इस सीजन अब तक 8 मैच खेले हैं और टीम के हाथ सिर्फ एक जीत लगी है। यानी सात मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब अपने बचे हुए सभी छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। सिर्फ जीत नहीं, बल्कि फाफ डू प्लेसी की सेना को बड़े अंतर से इन छह मुकाबले में मैदान मारना होगा।

    यह भी पढ़ेंKKR vs RCB: लास्ट ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, पल-पल पलटी बाजी, फिर नहीं मिला आरसीबी को किस्मत का साथ, केकेआर ने जबड़े से छीनी जीत

    धमाकेदार जीत से भी आरसीबी का काम नहीं बनेगा और बाकी टीमों का प्रदर्शन भी अब बेंगलुरु के लिए मायने रखेगा। कहने का मतलब यह है कि लगातार छह बड़ी जीत दर्ज करने के बावजूद आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा। दमदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ अब टीम को किस्मत का साथ भी चाहिए होगा।

    केकेआर के खिलाफ मिली हार

    ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को एक रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 222 रन लगाए। इसके जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 221 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

    आखिरी ओवर का रोमांच

    मिचेल स्टार्क के हाथ से निकली ओवर की पहली ही गेंद पर करन शर्मा ने जोरदार सिक्स जड़ दिया। करन के बल्ले से निकले इस छक्के ने मानो आरसीबी के खेमे में फिर से जीत की उम्मीद जगा दी। ओवर की दूसरी गेंद करन के बल्ले का भारी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गई। स्टार्क ने जोरदार अपील की और थर्ड अंपायर का रुख किया गया। रिप्ले में देखा गया कि बॉल फिल सॉल्ट के दस्तानों में जाने से पहले जमीन को छू गई। करन बच गए।

    ओवर की तीसरी गेंद पर करन ने एक और गगनचुंबी छक्का लगाया। इस सिक्स के साथ ही केकेआर के खेमे में खलबली मच गई। आरसीबी की टीम को इस रोमांचक मैच में जीत मुमकिन लगने लगी। ओवर की चौथी गेंद पर फिर करन ने बल्ला घुमाया और एक बार फिर गेंद डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार जाकर लगी। अब जीत के लिए 2 गेंदों पर आरसीबी को महज 3 रन की दरकार थी।

    पल-पल पलटी बाजी

    आरसीबी की जीत अब पक्की लगने लगी थी। हर किसी को लगा कि यह मुकाबला अब पलट चुका है। हालांकि, अभी कहानी में एक और ट्विस्ट आना बाकी था। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने करन को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। करन 7 गेंदों में 20 रन बनाने के बाद आउट हो गए। बेंगलुरु के खेमे में सन्नाटा छा गया। अब गेंद बची थी एक और जीत के लिए रन बनाने थे 3।

    किस्मत ने नहीं दिया आरसीबी का साथ

    स्टार्क के हाथ से निकली मैच की आखिरी गेंद को लॉकी फर्ग्यूसन ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेला। शॉट लगते ही दोनों ही दूसरे छोर पर खड़े सिराज ने दौड़ लगा दी। पहला रन तेजी से पूरा हुआ और दोनों ही बैटर दूसरे रन के लिए पलटे। जल्दबाजी में फील्डर ने थ्रो ठीक तरह से नहीं फेंकी, लेकिन फिल सॉल्ट ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ा और बिना देरी किए स्टंप को बिखेर दिया। फैसला थर्ड अंपायर के पास गया। रिप्ले में फर्ग्यूसन क्रीज से बहुत दूर रह गया और एक बार आरसीबी के फैन्स का दिल टूट गया। केकेआर रोमांचक मैच में एक रन से बाजी मारने में सफल रही।