Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs RR: राजस्थान के इस गेंदबाज के आगे भीगी बिल्ली बन जाते हैं Hardik Pandya, चौथी बार गंवाया विकेट; मुंबई के कप्तान की बेबसी तो देखिए!

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:35 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के 14वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 125 रन लगाए हैं। मुंबई के बैटर्स ने राजस्थान के गेंदबाजों के आगे बेहद आसानी से घुटने टेक दिए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की ओर से सर्वाधिक 34 रन बनाए। मुंबई के कैप्टन को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन की राह दिखाई।

    Hero Image
    MI vs RR: हार्दिक पांड्या 34 रन बनाकर हुए आउट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब क्रीज पर उतरे, तो मुंबई इंडियंस की पारी मुश्किल में थी। 20 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे। हार्दिक ने आते के साथ ही मोर्चा संभाला और चौके-छक्कों की बरसात शुरू कर दी। मुंबई के कप्तान क्रीज पर सेट दिखने लगे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 गेंदों पर हार्दिक के बल्ले से 34 रन निकल चुके थे। हार्दिक को क्रीज पर सेट होता देख संजू सैमसन ने चतुर चाल चली और उस गेंदबाज के हाथों में बॉल सौंप दी, जो पांड्या की कमजोरी पर वार करना बखूबी जानता है। नतीजा भी राजस्थान के हाथ में आया और एमआई के कैप्टन एकबार फिर फिरकी में उलझकर रह गए।

    हार्दिक फिर हुए बेबस

    हार्दिक पांड्या की बल्ले पर लगाम लगाने वाला गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि युजवेंद्र चहल हैं। चहल एकबार फिर हार्दिक को अपनी फिरकी के जाल में फंसाने में सफल रहे। चहल ने मुंबई के कप्तान को बड़ा शॉट लगाने के लिए ललचाया और हार्दिक वही गलती कर बैठे, जो राजस्थान का स्पिन गेंदबाज करवाना चाहता था। हार्दिक ने हवा में शॉट खेला और बाउंड्री लाइन पर खड़े रोवमेल पॉवेल ने कैच पकडऩे में कोई गलती नहीं की।

    यह भी पढ़ें- MI vs RR: Rohit Sharma के लिए फिर काल बने Trent Boult, पहली गेंद पर हुआ हिटमैन का काम तमाम; शर्मनाक लिस्ट में बने नंबर वन

    चौथी बार किया हार्दिक का शिकार

    युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या को आईपीएल में चौथी बार पवेलियन की राह दिखाई है। हार्दिक ने चहल के खिलाफ अब तक कुल 69 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 63 रन निकले हैं। यानी हार्दिक चहल के खिलाफ 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। 69 में से हार्दिक ने 24 गेंदें डॉट खेली हैं और वह सिर्फ एक ही सिक्स लगा सके हैं।

    ताश के पत्तों की तरह बिखरा मुंबई का बैटिंग ऑर्डर

    राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 125 रन लगाए हैं। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा, नमन और डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा ने 32, तो कप्तान हार्दिक ने 34 रन का योगदान दिया। हालांकि, इनके अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज टिककर राजस्थान के बॉलर्स का सामना नहीं कर सका। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने कहर बरपाते हुए 3-3 विकेट झटके।