MI vs KKR: डूब मरो हार्दिक पांड्या, ये कैसी कप्तानी? Ashwani Kumar से छीन लिया डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने का मौका!
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 12वें मैच में तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को डेब्यू का मौका दिया। 23 साल के गेंदबाज ने बेहद प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर के अपने स्पेल में चार विकेट झटके। अश्विनी के पास पांच विकेट लेने का सुनहरा मौका था लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनसे यह अवसर छीन लिया। केकेआर की पारी 116 रन पर सिमटी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस ने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को डेब्यू का मौका दिया। वानखेड़े स्टेडियम पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की। 23 साल के अश्विनी कुमार ने बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 3 ओवर के अपने स्पेल में 23 रन देकर चार विकेट झटके।
अश्विनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया। चंडीगढ़ के करीब झांझेरी से ताल्लुक रखने वाले अश्विनी कुमार के पास डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने का गोल्डन चांस था, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने उस अवसर को छीन लिया। इसकी वजह से हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी भी हो रही है।
अश्विनी कुमार की खास बातें
अश्विनी कुमार डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले आईपीएल इतिहास के 10वें गेंदबाज बने।
अश्विनी कुमार डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले आईपीएल इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बने।
अश्विनी कुमार मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बने। अल्जारी जोसेफ (6 विकेट) के नाम रिकॉर्ड बरकरार।
हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी
किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में अधिकांश देखा गया है कि जब कोई गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहा हो और वो किसी कीर्तिमान के पास हो तो उसे गेंदबाजी की जिम्मेदारी जरूर दी जाती है। अश्विनी कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही था। वह तीन ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटका चुके थे और उनके पास पंजा खोलने का शानदार मौका था। उनका एक ओवर शेष था और केकेआर ने 13वें ओवर में 8वां विकेट गंवा दिया था।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के पास मौका था कि गेंद अश्विनी को थमाकर उन्हें पांच विकेट लेने का चांस देते। मगर ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या ने विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर को गेंदबाजी कराई। पुथुर ने 15वें ओवर में हर्षित राणा को आउट करके केकेआर को 9वां झटका दिया। फिर सैंटनर ने रमनदीप सिंह को आउट करके केकेआर की पारी का अंत किया।
पांड्या ने छीन लिया मौका
हार्दिक पांड्या अगर रसेल का विकेट गिरने के बाद अगले ओवर में दोबारा कुमार को ले आते तो उनके पास पांच विकेट लेने का मौका होता। मगर हार्दिक पांड्या ने यह मौका अश्विनी से छीन लिया और पुथुर, बोल्ट व सैंटनर पर भरोसा जताया। यही वजह रही कि अश्विनी कुमार के पांच विकेट की उम्मीद अधूरी रह गई।
हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी रोस्ट भी किया जा रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि हार्दिक पांड्या मतलबी हैं और उन्होंने जानबूझकर युवा खिलाड़ी को पांच विकेट लेने का मौका नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: डेब्यू हो तो Ashwani Kumar जैसा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की, वो कर दिखाया; पहली गेंद पर रच दिया इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।