Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: Harbhajan Singh की BCCI से गुजारिश, इन 2 युवा खिलाड़‍ियों को जल्‍द से जल्‍द टीम इंडिया में दे एंट्री

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 17 May 2023 02:44 PM (IST)

    Harbhajan Singh on Rinku Singh and Yashasvi Jaiswal हरभजन सिंह ने आईपीएल 2023 के टॉप परफॉर्मर रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल को भारतीय टीम के आसपास रखनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Harbhajan Singh recommend Rinku Singh and Yashasvi Jaiswal in Team India

     नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ी देखे गए हैं जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बीच रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को नेशनल टीम के पास रखने की अपील की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंकू और यशस्वी को मिलेगी मदद-

    दोनों खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीम में योगदान देखते हुए हरभजन ने कहा कि अगर कोई इस लेवल का प्रदर्शन कर रहा है, तो उन्हें सिस्टम में शामिल किया जाना चाहिए। इन दोनों खिलाड़ियों को चीजों की योजना और टीम के आसपास रखने से नई चीजें सीखने में मदद मिलेगी, जो इन्हें बेहतर बनाएंगी।

    बेहतर फॉर्म में रिंकू और यशस्वी-

    हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि जायसवाल और रिंकू दोनों ही इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते बीसीसीआई को दोनों के फॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि जब कोई अच्छा खेल रहा है या अच्छा कर रहा है, तो उन्हें सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए।

    भारतीय टीम के आसपास रखें-

    42 वर्षीय हरभजन ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें सीधे प्लेंइग इलेवन में शामिल किया जाए, लेकिन उन्हें टीम में लाया जाए कि अगर ये लोग खिलाड़ियों के आसपास रहेंगे तो वे निश्चित रूप से कुछ सीखेंगे और बेहतर होंगे। पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा मुझे लगता है कि रिंकू और यशस्वी के लिए खिलाड़ियों के करीबी ग्रुप में रहने का शायद यह सही समय है। उन्हें 20 या 30 पुरुष ग्रुप का हिस्सा बनाएं।

    देर हो सकती है-

    यशस्वी और रिंकू जैसी प्रतिभाओं के लिए यह धारणा बहुत जल्दी भी हो सकती है, लेकिन सच्चाई कहा जा सकता है। वे पहले से ही इस लेवल पर खेल रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें अभी मौका दें नहीं तो देर हो सकती है। दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ दावेदार है।