Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 साल के हुए मास्टर ब्लास्टर: पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस तक ने दी जन्मदिन की बधाई

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:44 PM (IST)

    क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 52 साल के हो गए। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों ने सचिन को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की एक किताब हैं। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। उन्होंने 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 2013 में रिटायर हो गए।

    Hero Image
    52 साल के हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन पर, ट्विटर पर क्रिकेट प्रेमियों और उनके प्रशंसकों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सचिन को "क्रिकेट के भगवान" और "मास्टर ब्लास्टर" जैसी उपाधियों से सम्मानित किया और उनकी शानदार करियर की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। उन्होंने 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 2013 में रिटायर हो गए। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले और कुल 663 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक और 34,347 रन (वनडे और टेस्ट) हैं। आज वह 52 साल के हो गए।

    सोशल मीडिया पर दी गई सचिन तेंदुलकर को बधाई-