GT vs CSK Pitch Report: रन चेज होगा आसान या फिर टारगेट होगा डिफेंड, जानें अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। यहां टारगेट चेज करना आसान रहता है। हालांकि कई बार स्कोर को डिफेंड भी किया गया है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस मैच में भी ऐसा ही कुछ देने को मिल सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का रोमांच अपने अंतिम चरण में है और रविवार को आखिरी डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी।
इस मुकाबले का असर प्लेऑफ पर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात का खेल बिगड़ सकता है। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी सीएसके, गुजरात टाइटन्स का खेल बिगाड़ सकती है। दरअसल, अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने की जंग चल रही है।
गुजरात का खेल हुआ है खराब
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात को पहले ही जख्म दे दिया है। फिलहाल गुजरात टाइटन्स 13 मैच में 9 जीत और 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है। अगर चेन्नई मैच जीतने में सफल हुई तो गुजरात नीचे खिसक जाएंगी। क्योंकि पंजाब किंग्स के अभी तो मैच बचे हैं और वह 17 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
हालांकि, मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है जो गुजरात टाइटन्स का होम ग्राउंड है। यहां गुजरात को हराना मुश्किल साबित हो सकता है। गुजरात घर में जीत के साथ टॉप पर रहना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?
GT vs CSK Pitch: कैसा खेलेगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक समान रहती है। आमतौर पर यह बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की पिचें उपलब्ध हैं। साथ ही दोनों के मिश्रण वाली भी पिचें हैं।
GT vs LSG: क्या कहते हैं आंकड़े? (Narendra Modi Stadium IPL Stats)
- पहला मैच कब खेला गया- 20/3/2010
- आखिरी टी20 मैच कब खेला गया- 23/05/2025
- कुल मैच खेले गए- 41
- पहले बैटिंग करते हुए जीते- 20
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते- 21
- टॉस जीतने के बाद मैच जीते गए- 18
- टॉस हारने के बाद मैच जीते गए- 23
- बेनतीजा-0
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 129 (शुभमन गिल- गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस- 2023)
- सबसे बड़ा टीम टोटल- 243/5 (पंजाब किंग्स द्वारा Vs गुजरात टाइटंस- 2025)
- सबसे छोटा टीम टोटल- 89 (गुजरात टाइटंस द्वारा Vs दिल्ली कैपिटल्स -2024)
बल्लेबाजी करना आसान
लाल मिट्टी की पिच पर अच्छा उछाल रहता है। इस पिच पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होती है। वहीं, काली मिट्टी की पिच पर उछाल सामान्य होता है और यह स्पिनरों को मदद करती है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है खासकर काली मिट्टी की पिचों पर स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना बढ़ जाती है। बड़ी बाउंड्री होने के कारण स्पिनर दबाव में प्रभावी हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।